… गणेश, लक्ष्मी पूजा हुई

… गणेश, लक्ष्मी पूजा हुई12बीएआर 2पी- गढवाटांड़ में स्थापित गणेश लक्ष्मी की प्रतिमा व पंडाल.बरवाडीह. प्रखंड के गढवाटांड़ मैदान में युवा संघ ने गणेश लक्ष्मी पूजा का आयोजन किया. गढवाटांड़ मैदान में सदस्यों द्वारा आकर्षक पंडाल बनाया गया था. संघ के अध्यक्ष उत्तम कुमार की देखरेख में पूजा पंडाल व गणेश लक्ष्मी की प्रतिमा स्थापित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 12, 2015 6:09 PM

… गणेश, लक्ष्मी पूजा हुई12बीएआर 2पी- गढवाटांड़ में स्थापित गणेश लक्ष्मी की प्रतिमा व पंडाल.बरवाडीह. प्रखंड के गढवाटांड़ मैदान में युवा संघ ने गणेश लक्ष्मी पूजा का आयोजन किया. गढवाटांड़ मैदान में सदस्यों द्वारा आकर्षक पंडाल बनाया गया था. संघ के अध्यक्ष उत्तम कुमार की देखरेख में पूजा पंडाल व गणेश लक्ष्मी की प्रतिमा स्थापित कर पूजा-अर्चना की गयी थी. गणेश लक्ष्मी की पूजा-अर्चना के बाद काफी संख्या में भक्तों ने गणेश लक्ष्मी की दर्शन कर आशीष मांगा. सदस्यों में उतम कुमार, रूपेश कुमार, सन्नी कुमार, ऋषभ कुमार, बिट्टू कुमार, रिकी, आकाश कुमार, महेंद्र कुमार आदि शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version