402 प्रत्याशियों ने परचा दाखिल किया

402 प्रत्याशियों ने परचा दाखिल किया मुखिया पद : 82वार्ड सदस्य : 320सतबरवा(पलामू). त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तीसरे चरण नामांकन के अंतिम दिन प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह सीओ डॉ धनंजय के समक्ष मुखिया पद के दो प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया, जबकि निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ प्रताप टोपो के समक्ष वार्ड सदस्य के लिए 20 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 12, 2015 6:09 PM

402 प्रत्याशियों ने परचा दाखिल किया मुखिया पद : 82वार्ड सदस्य : 320सतबरवा(पलामू). त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तीसरे चरण नामांकन के अंतिम दिन प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह सीओ डॉ धनंजय के समक्ष मुखिया पद के दो प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया, जबकि निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ प्रताप टोपो के समक्ष वार्ड सदस्य के लिए 20 उम्मीदवारों ने अपना नामांकन दाखिल किया. सतबरवा प्रखंड के 10 पंचायत के मुखिया पद के लिए कुल 82 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया, वहीं प्रखंड क्षेत्र के 135 सदस्य पद के लिए 320 उम्मीदवारों ने अपना नामांकन दाखिल किया. मुखिया पद के लिए गुरुवार को नामांकन दाखिल करने वालों में रेवारातु पंचायत से मुखिया पद के लिए विद्यावती देवी तथा दुलसुलमा पंचायत से नंदु सिंह ने अपना नामांकन दाखिल किया, जबकि बकोरिया पंचायत से मुखिया पद के उम्मीदवार सीतामणि देवी का नामांकन विलंब होने के कारण नहीं हो सका. वार्ड सदस्य पद के लिए 20 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया.

Next Article

Exit mobile version