सक्रिय सदस्यों को ही मिलेगी संगठन में जगह

सक्रिय सदस्यों को ही मिलेगी संगठन में जगहभाजपा ने नवंबर माह में ही संगठन चुनाव की प्रक्रिया पूरी करने का तय किया है लक्ष्य वरीय संवाददाता, रांचीप्रदेश भाजपा में संगठनात्मक चुनाव को लेकर गहमागहमी का माहौल है. संगठन में जगह पाने को लेकर नेता सक्रिय हो गये हैं. नेता अपने-अपने स्तर से लॉबिंग में जुटे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 12, 2015 6:09 PM

सक्रिय सदस्यों को ही मिलेगी संगठन में जगहभाजपा ने नवंबर माह में ही संगठन चुनाव की प्रक्रिया पूरी करने का तय किया है लक्ष्य वरीय संवाददाता, रांचीप्रदेश भाजपा में संगठनात्मक चुनाव को लेकर गहमागहमी का माहौल है. संगठन में जगह पाने को लेकर नेता सक्रिय हो गये हैं. नेता अपने-अपने स्तर से लॉबिंग में जुटे हैं. संगठन में इस बार सक्रिय सदस्यों को ही जगह मिलेगी. गत दिनों पार्टी की ओर से सदस्यता अभियान चलाया गया था. इसमें सक्रिय सदस्य बनने के लिए आर्हता तय की गयी थी. इसके तहत वैसे सदस्य ही सक्रिय सदस्य माने जायेंगे, जिन्होंने अपने प्रयास से 100 से अधिक नये सदस्य पार्टी से जोड़े हैं. अधिकांश जिलों में सदस्यता सत्यापन का कार्य पूरा हो गया है. मंडल स्तर पर सक्रिय सदस्यों की सूची तैयार कर ली गयी है. पार्टी सूत्रों के अनुसार , इन्हीं सक्रिय सदस्यों को संगठन में स्थान दिया जायेगा. पार्टी ने नवंबर माह में ही संगठन चुनाव की प्रक्रिया पूरी करने का लक्ष्य तय किया है. पहले मंडल स्तर और जिला स्तर के चुनाव होने के बाद प्रदेश स्तर पर चुनाव होगा. इसको लेकर प्रक्रिया पूरी कर ली गयी है. प्रदेश और जिला स्तर पर चुनाव पदाधिकारी नियुक्त कर दिये गये हैं. पार्टी की ओर से प्रयास किया जा रहा है कि ज्यादा से ज्यादा पदों पर निर्विरोध निर्वाचन हो. इसकी जिम्मेवारी सभी जिला चुनाव पदाधिकारियों को दी गयी है. प्रयास किया जा रहा है कि मंडल स्तर पर एक ही चुनाव कराया जाये. पंचायत चुनाव की वजह से संगठनात्मक चुनाव गति नहीं पकड़ पा रहा है. भाजपा के कई कार्यकर्ता अपने स्तर से पंचायत का चुनाव लड़ रहे हैं. पार्टी की ओर से इसमें किसी प्रकार का कोई हस्तक्षेप नहीं किया जा रहा है. संगठनात्मक चुनाव पर कल होगी बैठकप्रदेश भाजपा की ओर से संगठनात्मक चुनाव को लेकर 14 नवंबर को बैठक बुलायी गयी है. बैठक प्रदेश भाजपा कायार्लय में दिन के 11 बजे से होगी. इसमें प्रदेश पदाधिकारी, विभिन्न मोरचों के प्रदेश अध्यक्ष, जिलाध्यक्ष, जिला चुनाव प्रभारी, जिला सदस्यता सत्यापन प्रभारी, जिला सदस्यता प्रभारी हिस्सा लेंगे. प्रदेश प्र‌वक्ता मो कमाल खां ने बताया कि बैठक की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष डॉ रवींद्र कुमार राय करेंगे. इसमें मुख्यमंत्री रघुवर दास, प्रदेश प्रभारी त्रिवेंद्र सिंह रावत, सह प्रभारी रामविचार नेताम और पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा भी हिस्सा लेंगे.

Next Article

Exit mobile version