… मां काली की पूजा- अर्चना की गयी

… मां काली की पूजा- अर्चना की गयी12 बीएआर 4पी स्थापित मां काली की प्रतिमा बरवाडीह. प्रखंड में चार जगहों में माता काली की प्रतिमा स्थापित कर पूजा-अर्चना की गयी. प्रखंड के रेलवे क्लब में रेलवे क्लब दुर्गापूजा समिति द्वारा मां काली की प्रतिमा स्थापित की गयी थी. रात 12 बजे के बाद पंडित गिरधरी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 12, 2015 6:24 PM

… मां काली की पूजा- अर्चना की गयी12 बीएआर 4पी स्थापित मां काली की प्रतिमा बरवाडीह. प्रखंड में चार जगहों में माता काली की प्रतिमा स्थापित कर पूजा-अर्चना की गयी. प्रखंड के रेलवे क्लब में रेलवे क्लब दुर्गापूजा समिति द्वारा मां काली की प्रतिमा स्थापित की गयी थी. रात 12 बजे के बाद पंडित गिरधरी मिश्रा ने प्राण प्रतिष्ठा कर मां काली की पूजा- अर्चना की. इसके बाद देर रात तक भक्तों ने मां काली का दर्शन किया. इसके अलावा बाजार स्थित पीपल गाछ पूजा समिति द्वारा मां काली की प्रतिमा स्थापित कर पूजा की गयी. बाजार पीपल गाछ पूजा समिति के राकेश रंजन कुमार, विजय कुमार अग्रवाल, गणेश प्रसाद अग्रवाल समेत पूजा समिति के सभी सदस्यों ने योगदान दिया. खुरा स्थित काली मंदिर में भी माता की विशेष पूजा अर्चना पंडित प्रमोद मिश्रा ने की. पहाड़ी काली मंदिर में भी भक्तों ने देर रात पहाड़ी मंदिर पहुंच कर माता का दर्शन कर पूजा- अर्चना की. इसके अलावा छिपादोहर बाजार में बाजार दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष राजू प्रसाद व उसके सहयोगी की देख-रेख में माता की पूजा अर्चना की गयी.

Next Article

Exit mobile version