लेस्लीगंज : सात प्रत्याशियों ने परचे भरे
लेस्लीगंज : सात प्रत्याशियों ने परचे भरेलेस्लीगंज(पलामू). लेस्लीगंज प्रखंड में गुरुवार को मुखिया पद के लिए कुल सात प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया, जबकि वार्ड सदस्य पद के लिए कुल 45 उम्मीदवारों ने नामांकन परचा भरा. परचा निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ रविंद्र कुमार के समक्ष दाखिल किया गया. परचा दाखिल करने वाले मुखिया प्रत्याशियों में […]
लेस्लीगंज : सात प्रत्याशियों ने परचे भरेलेस्लीगंज(पलामू). लेस्लीगंज प्रखंड में गुरुवार को मुखिया पद के लिए कुल सात प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया, जबकि वार्ड सदस्य पद के लिए कुल 45 उम्मीदवारों ने नामांकन परचा भरा. परचा निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ रविंद्र कुमार के समक्ष दाखिल किया गया. परचा दाखिल करने वाले मुखिया प्रत्याशियों में जामुनडीह पंचायत से नीरा देवी, पूर्णाडीह पंचायत से अनंत सिंह, दारूडीह से प्रमिला देवी, ओरिया कला से निलिमा देवी, कुंदरी से गोपाल तिवारी, चउरा से मनोरमा देवी व गौरी देवी ने परचा दाखिल किया.