11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

15 वर्षों में 63,418 लोगों को मिली है सरकारी नौकरी

15 वर्षों में 63,418 लोगों को मिली है सरकारी नौकरीवरीय संवाददाता, रांचीझारखंड राज्य का गठन जब 15 नवंबर 2000 को हुआ था, तब यहां के बेरोजगार युवाओं में एक उम्मीद जगी थी कि अब नौकरियों की बहार आयेगी. शुरू में सरकार ने रिक्तियों का ब्योरा जुटाया. जेपीएससी का भी गठन किया ,ताकि राजपत्रित पदों पर […]

15 वर्षों में 63,418 लोगों को मिली है सरकारी नौकरीवरीय संवाददाता, रांचीझारखंड राज्य का गठन जब 15 नवंबर 2000 को हुआ था, तब यहां के बेरोजगार युवाओं में एक उम्मीद जगी थी कि अब नौकरियों की बहार आयेगी. शुरू में सरकार ने रिक्तियों का ब्योरा जुटाया. जेपीएससी का भी गठन किया ,ताकि राजपत्रित पदों पर नियुक्तियां की जा सके. इसके कुछ वर्षों बाद अराजपत्रित पदों पर नियुक्ति के लिए कर्मचारी चयन आयोग का गठन किया . कर्मचारी चयन आयोग के गठन से पहले शिक्षा विभाग व पुलिस विभाग ने अपने-अपने स्तर से नियुक्ति की. 15 वर्षों में अबतक विभिन्न पदों पर राज्य सरकार द्वारा 63418 लोगों को नियुक्त किया गया है.अनुबंध पर बड़ी संख्या में रखे गये हैं लोग सरकार ने अनुबंध या कांट्रैक्ट पर बड़ी संख्या में पारा शिक्षकों की नियुक्ति की है, जो लगभग 80 हजार के करीब है. इसके अलावा भी अलग-अलग विभागों में विभिन्न पदों पर अनुबंध पर बड़ी संख्या में लोगों को रखा गया है. यहां आंकड़ा सिर्फ स्थायी नौकरी का ही दिया गया है. नियमावली की पेंचजानकार बताते हैं कि झारखंड में विभागों में अभी भी काफी रिक्तियां हैं, पर कई विभागों की नियमावली नहीं बनी है. यदि बनी भी है तो उसमें कई अड़चनें आदि आ जाती हैं, जिसके चलते बहाली की प्रक्रिया आरंभ नहीं की जा सकी है. रघुवर दास के मुख्यमंत्री बनते ही सभी विभागों में नियुक्ति की प्रक्रिया पूरा करने का निर्देश दिया गया है, पर नियमावली को लेकर अभी भी कई पेंच हैं. 15 वर्षों में जहां मिली नौकरी गृह विभाग®26000स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग®28500बिजली बोर्ड®650जेपीएससी(सिविल सेवा)प्रथम®64द्वितीय®172तृतीय®242चतुर्थ®219पांचवी®272(साक्षात्कार बाकी है)छठी®242 के लिए आवेदन आमंत्रित किये गये हैं.राजपत्रित पदविश्वविद्यालय शिक्षक®875हाईस्कूल शिक्षक®2507इंजीनियर®335आवासीय स्कूल शिक्षक®235डॉक्टर®1070+374विश्वविद्यालय अधिकारी®15सहकारिता पदाधिकारी®325बीअाइटी सिंदरी शिक्षक®113बाजार पर्यवेक्षक®53वेटनरी डॉक्टर®10+146कृषि निदेशक®1उच्च शिक्षा निदेशक®1फार्मेसी शिक्षक®7एपीपी®45जेपीएससी क्लर्क®13मुंसिफ®50सहायक इंजीनियर®33सिविल जज जूनियर डिविजन®116कर्मचारी चयन आयोग के माध्यम से मिली है 975 लोगों को नौकरीराज्य कर्मचारी चयन आयोग के माध्यम से विभिन्न पदों पर अब तक 975 लोगों की बहाली हो चुकी है. 13000 रिक्तियों पर बहाली की प्रक्रिया चल रही है.जिन पदों पर बहाली हुई हैसचिवालय सहायक®573महिला पर्यवेक्षक®332वैज्ञानिक सहायक®31एमवीआइ®2एलडीसी®22सहायक अभियंता®5स्टेनोग्राफर®8रघुवर सरकार : 11 माह में 17900 लोगों की हुई नियुक्तिमुख्यमंत्री रघुवर दास की सरकार में 17900 लोगों की विभिन्न पदों पर नियुक्ति हुई है. इसमे सर्वाधिक संख्या शिक्षकों की है. 15 नवंबर को बड़ी संख्या में शिक्षकों को नियुक्ति पत्र दे दिये जायेंगे. करीब 13000 पदों पर बहाली की प्रक्रिया कर्मचारी चयन आयोग द्वारा चल रही है. बिजली कंपनियों में 697 पदों पर बहाली की प्रक्रिया चल रही है. वहीं जेपीएससी द्वारा सिविल सेवा में 242 पदों के लिए नियुक्ति के लिए आवेदन आमंत्रित किये गये हैं. रघुवर सरकार में जो नियुक्ति हुई हैशिक्षक®16000गृह विभाग®1000पशुपालन पदाधिकारी®17स्वास्थ्य विभाग®379सिविल जज जूनियर डिविजन®116गृह विभाग®1एमवीआइ®2लैब असिस्टेंट®31समाज कल्याण महिला पर्यवेक्षक®332सहायक अधीक्षक हस्तशिल्प®5पशुपालन विभाग®17अभी भी 69572 पद हैं रिक्तराज्य सरकार के विभिन्न विभागों में अभी लगभग 70 हजार पद रिक्त हैं. सरकार ने सभी पदों के लिए बारी-बारी से बहाली की प्रक्रिया आरंभ करने का निर्देश दिया है. किस विभाग में कितने पद रिक्त हैं(विभागों से मिली सूचना के आधार पर)विभाग®रिक्त पदकृषि विभाग ®1100पशुपालन एवं मत्स्य विभाग ®1026भवन निर्माण विभाग®499मंत्रिमंडल सचिवालय®55राज्यपाल सचिवालय®119निर्वाचन®30निगरानी®87सहकारिता विभाग®846ऊर्जा विभाग®210वित्त विभाग®1858राष्ट्रीय बचत®68खाद्य आपूर्ति®364वन एवं पर्यावरण®2803स्वास्थ्य विभाग ®1468गृह विभाग®15000उद्योग विभाग®1044सांस्थिक वित्त®37श्रम नियोजन®1366खनन एवं भूतत्व®433अल्पसंख्यक कल्याण विभाग®11कार्मिक®998योजना एवं विकास®263राजभाषा विभाग®202राजस्व एवं भूमि सुधार®5228पथ निर्माण विभाग®549ग्रामीण विकास विभाग®2796शिक्षा विभाग®22000पर्यटन विभाग®241परिवहन विभाग®101नगर विकास एवं आवास®1712जल संसाधन विभाग®3888लघु सिंचाई ®2939कला संस्कृति एवं विभाग®133

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें