डोमचांच में चाल धंसने से तीन मरे

डाेमचांच में चाल धंसने से तीन मरेढिबरा चुनने गये थे सुरंगी पहाड़ी के पास- गिरिडीह गांवा थाना क्षेत्र की घटना-अवैध रूप से चल रही है खदान- एक मृतक डोमचांच के बंगाखलार काइनकी गयी जान : रामप्रसाद राय, प्रकाश पासवान व किशोरी यादवप्रतिनिधि, डोमचांच अवैध रूप से ढिबरा चुनने के दौरान बुधवार की शाम चाल धंसने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 12, 2015 6:54 PM

डाेमचांच में चाल धंसने से तीन मरेढिबरा चुनने गये थे सुरंगी पहाड़ी के पास- गिरिडीह गांवा थाना क्षेत्र की घटना-अवैध रूप से चल रही है खदान- एक मृतक डोमचांच के बंगाखलार काइनकी गयी जान : रामप्रसाद राय, प्रकाश पासवान व किशोरी यादवप्रतिनिधि, डोमचांच अवैध रूप से ढिबरा चुनने के दौरान बुधवार की शाम चाल धंसने से तीन लोगों की मौत हो गयी. घटना गिरिडीह जिले के गांवा थाना अंतर्गत सुरंगी पहाड़ी के पास हुई. मृतकों की पहचान बंगाखलार डोमचांच निवासी रामप्रसाद राय, निमाडीह निवासी प्रकाश पासवान व भतगढवा निवासी किशोरी यादव के रूप में हुई है. मृतकों में एक डोमचांच के बंगाखलार का है, जबकि दोनों गिरिडीह जिले के बताया जाता है. गांवा थाना में मामला दर्जजानकारी के अनुसार, बंगाखलार से पांच किलोमीटर दूर स्थित सुरंगी पहाड़ी में संचालित अवैध खदान में लोग ढिबरा चुन रहे थे. इसी दौरान चाल धंसने से कई लोग दब गये. तीन लोगों की मौत हो गयी. कुछ के घायल होने की सूचना है. अवैध खदान देव किशोर यादव कि बतायी जाती है. घटना को लेकर मृतक किशोरी यादव के भाई नारायण यादव के आवेदन पर गांवा थाना में मामला दर्ज किया गया है.

Next Article

Exit mobile version