काम के लिए निकला, घर नहीं लौटा, मिला शव
काम के लिए निकला, घर नहीं लौटा, मिला शव चैनपुर(पलामू). चैनपुर थाना क्षेत्र के चेडाबार के सुभाषनगर के प्रह्लाद राम सोमवार की सुबह काम करने के लिए निकला था. लेकिन वह देर रात तक घर नहीं लौटा. घरवालों ने उसकी काफी खोजबीन की, लेकिन कोई पता नहीं चला. मंगलवार को कोल्हुआ में स्थित कस्तूरबा गांधी […]
काम के लिए निकला, घर नहीं लौटा, मिला शव चैनपुर(पलामू). चैनपुर थाना क्षेत्र के चेडाबार के सुभाषनगर के प्रह्लाद राम सोमवार की सुबह काम करने के लिए निकला था. लेकिन वह देर रात तक घर नहीं लौटा. घरवालों ने उसकी काफी खोजबीन की, लेकिन कोई पता नहीं चला. मंगलवार को कोल्हुआ में स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय के पास उसका शव मिला. उसके पुत्र रामपुकार राम ने बताया कि उसके पिता प्रह्लाद राम मेदिनीनगर में पलेदारी का काम करते थे. प्रतिदिन की तरह वह सोमवार को अपने घर से निकले थे, शाम में वापस लौट जाते थे. लेकिन जब वह नहीं लौटे, तो घरवालों की चिंता बढ़ी. काफी खोजबीन के बाद पता नहीं चला. मंगलवार को शव मिलने के बाद कुछ लोगों ने सड़क भी जाम किया. बाद में पुलिस को सूचना दी गयी. घरवालों का कहना था कि किसी के साथ उनलोगों का कोई विवाद नहीं था. प्रह्लाद राम को पीने की आदत थी. हो सकता है उसी कारण मौत हुई है. बाद में लोगों से बातचीत करने के बाद उसके शव का दाह-संस्कार किया गया.