चुनाव तैयारी की समीक्षा
चुनाव तैयारी की समीक्षा मेदिनीनगर. पंचायत चुनाव के प्रथम चरण में 22 नवंबर को वोट डाले जायेंगे. पलामू में प्रथम चरण में हुसैनाबाद, हैदरनगर, मोहम्मदगंज, हरिहरगंज , उंटारीरोड में चुनाव होना है. यह इलाके नक्सल प्रभावित क्षेत्र हैं. चुनाव के दौरान सुरक्षा का माहौल कायम रहे, ताकि मतदाता निर्भीक होकर अपने मताधिकार का प्रयोग कर […]
चुनाव तैयारी की समीक्षा मेदिनीनगर. पंचायत चुनाव के प्रथम चरण में 22 नवंबर को वोट डाले जायेंगे. पलामू में प्रथम चरण में हुसैनाबाद, हैदरनगर, मोहम्मदगंज, हरिहरगंज , उंटारीरोड में चुनाव होना है. यह इलाके नक्सल प्रभावित क्षेत्र हैं. चुनाव के दौरान सुरक्षा का माहौल कायम रहे, ताकि मतदाता निर्भीक होकर अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें, इसे लेकर अब तक क्या तैयारी की गयी है, इसकी समीक्षा राज्य निर्वाचन आयोग के आयुक्त शिव बसंत और आइजी एमएस भाटिया ने की. बताया गया कि वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरीये पलामू में की गयी तैयारी की समीक्षा की गयी. उपायुक्त के श्रीनिवासन और एसपी मयूर पटेल ने चुनाव को लेकर की गयी तैयारी के बारे में विस्तार से जानकारी दी. बताया गया कि चुनाव शांतिपूर्ण वातावरण में सपंन्न हो, इसके लिए मुकम्मल इंतजाम किये गये हैं. जो इलाके अति संवेदनशील हैं, वहां के लिए विशेष तैयारी की गयी है. इसके अलावा अन्य कई पहलु पर चर्चा की गयी है.