7521 छात्राओं को मिलेगा टैब
7521 छात्राओं को मिलेगा टैबकस्तूरबा विद्यालय की कक्षा अाठ की छात्राओं को मिलेगा माइक्रोमैक्स कंपनी के सात इंच स्क्रीनवाले टैब खरीदे गये हैं मुख्यमंत्री ने इस वर्ष फरवरी में की थी घोषणा राज्य स्थापना दिवस पर मोरहाबादी में सीएम वितरित करेंगे संवाददाता, रांची. कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय की 7,521 छात्राओं को टैब मिलेगा़ उनके […]
7521 छात्राओं को मिलेगा टैबकस्तूरबा विद्यालय की कक्षा अाठ की छात्राओं को मिलेगा माइक्रोमैक्स कंपनी के सात इंच स्क्रीनवाले टैब खरीदे गये हैं मुख्यमंत्री ने इस वर्ष फरवरी में की थी घोषणा राज्य स्थापना दिवस पर मोरहाबादी में सीएम वितरित करेंगे संवाददाता, रांची. कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय की 7,521 छात्राओं को टैब मिलेगा़ उनके लिए टैब की खरीदारी कर ली गयी है़ आइटी विभाग की देखरेख में क्रय हुआ है़ शिक्षा विभाग द्वारा प्रति टैब छह हजार रुपये की दर से राशि आइटी विभाग को उपलब्ध करायी गयी थी. छात्राओं काे मैक्रोमैक्स का टैब दिया जायेगा़ टैब का स्क्रीन सात इंच का है़ इस पर झारखंड सरकार का लोगो लगा हुआ है़ रांची की पांच छात्राओं काे मुख्यमंत्री 15 नवंबर को माेरहाबादी में आयोजित कार्यक्रम में टैब देंगे़ इसे स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग द्वारा दिया जायेगा़ इसके बाद शेष टैब शिक्षा विभाग द्वारा संबंधित जिलों को भेज दिया जायेगा़ जिलाें में स्कूल स्तर पर छात्राओं को इसे उपलब्ध कराया जायेगा़ इसे आठवीं कक्षा के सत्र 2015-16 की छात्राओं को दिया जाना है. राज्य में 203 कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय है़ं इसमें कक्षा छह से 12वीं तक की पढ़ाई होती है़ कक्षा छह से आठ तक की पढ़ाई के लिए राशि केंद्र सरकार द्वारा उपलब्ध करायी जाती है़ नौ से 12 तक की पढ़ाई का खर्च राज्य सरकार द्वारा वहन किया जाता है़ टैब वितरण की घोषणा मुख्यमंत्री रघुवर दास ने इस वर्ष फरवरी में मोरहाबादी मैदान में आयोजित राज्य स्तरीय बाल समागम कार्यक्रम में की थी़ कक्षा नौ से 12वीं का किताब अपलोड रांची. टैब में कक्षा नौ से 12वीं तक की एनसीइआरटी की किताबें अपलोड कर दी गयी हैं. इसके अलावा टैब में कहानी व महापुरुषों की जीवनी भी अपलोड की गयी है़ टैब में किस साइट काे देखा जा रहा है इसकी माॅनिटरिंग की व्यवस्स्था भी की गयी है़ वाइ-फाइ लगाने का निर्देश रांची. शिक्षा विभाग ने सभी कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों में वाई-फाई लगाने का निर्देश दिया है़ छात्राओं को टैब मिलने से पहले वाई-फाई लगाने को कहा गया है़ इस आने वाला खर्च विद्यालय काेष से वहन करने को कहा गया है़ राज्य में पहली बार स्कूली विद्यार्थियों को टैब दिया जा रहा है़ गढ़वा में सबसे अधिक छात्राएं रांची. गढ़वा में सबसे अधिक 631 छात्राओं को टैब दिया जायेगा़ जामताड़ा में सबसे कम 90 छात्राओं को टैब मिलेगा़ रांची,पलामू व पश्चिमी सिंहभूम में 500 से अधिक छात्राओं को टैब दिया जायेगा़ जिला® छात्राएंदेवघर®271पाकुड़®217दुमका®356जामताड़ा® 90गोड्डा® 276साहेबगंज®251सिमडेगा®301लातेहार®187खूंटी®213लाेहरदगा®147गुमला®324रांची®551गढ़वा®631पलामू®587कोडरमा®154धनबाद®236गिरिडीह ® 432बोकारो®261हजारीबाग®414सरायकेला®335जमशेदपुर ®446चाईबासा® 517