ईमानदारी के साथ निभायी है जिम्मेवारी : विनोद सिंह

मेदिनीनगर : हुसैनाबाद मध्य जिप क्षेत्र के उम्मीदवार सह जिला परिषद उपाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह ने जनसंपर्क अभियान के दौरान गुरुवार को हदरा, अलीनगर, निमहत, बहरा, बरवाडीह, घुरिवा, मझौली, सरहु, चौखडा, झरहा, बरियाडीह सहित कई गांवों का दौरा कर लोगों से अंगूठी छाप पर मुहर लगाने की अपील की. उन्होंने कहा कि जनता के विश्वास […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 13, 2015 5:05 AM
मेदिनीनगर : हुसैनाबाद मध्य जिप क्षेत्र के उम्मीदवार सह जिला परिषद उपाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह ने जनसंपर्क अभियान के दौरान गुरुवार को हदरा, अलीनगर, निमहत, बहरा, बरवाडीह, घुरिवा, मझौली, सरहु, चौखडा, झरहा, बरियाडीह सहित कई गांवों का दौरा कर लोगों से अंगूठी छाप पर मुहर लगाने की अपील की. उन्होंने कहा कि जनता के विश्वास पर खरा उतर कर इमानदारी के साथ काम करना, उनके राजनीतिक जीवन का लक्ष्य है.
जनता ने जो जिम्मेवारी दी ,उसे ईमानदारी के साथ निभाया. इलाके के विकास के साथ-साथ इस बात का ख्याल रखा कि क्षेत्र की गरिमा बरकरार रहे. उन्होंने कहा कि इलाके का विकास हो, इसके लिए उन्होंने निरंतर सक्रियता के साथ काम किया. जो कार्य अधूरे रह गये हैं, उसे पूरा कराना उनकी प्राथमिकता है. पिछले पांच वर्ष में उनके द्वारा जो कार्य कराया, उसका लेखा-जोखा भी जनता के समक्ष रखा है. उन्होंने कहा कि सभी वर्गों का समर्थन उन्हें मिल रहा है.
जनविश्वास की रक्षा कर इलाके में विकास का बेहतर माहौल तैयार करना उनकी प्राथमिकता है. मौके पर अजय पासवान, डा मिथिलेश पासवान, बैजनाथ सिंह, डा सुनील सिंह, भीक्ष्ण पासवान, राजेंद्र पासवान, ज्वाला रजक, रामदेनी रजक, सुरेंद्र, बालकेश सहित काफी संख्या में लोग शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version