पंचु…सबका विकास ही उद्देश्य : रेशमी देवी
पंचु…सबका विकास ही उद्देश्य : रेशमी देवी फोटो- नेट से हरिहरगंज(पलामू). हरिहरगंज के डेमा पंचायत के मुखिया प्रत्याशी रेशमी देवी ने डेमा, तुरी,अंबा सहित कई गांवों का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने लोगों को अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की. उन्होंने बताया कि उनका चुनाव चिन्ह टेंट छाप है, जिस पर मुहर लगाकर […]
पंचु…सबका विकास ही उद्देश्य : रेशमी देवी फोटो- नेट से हरिहरगंज(पलामू). हरिहरगंज के डेमा पंचायत के मुखिया प्रत्याशी रेशमी देवी ने डेमा, तुरी,अंबा सहित कई गांवों का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने लोगों को अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की. उन्होंने बताया कि उनका चुनाव चिन्ह टेंट छाप है, जिस पर मुहर लगाकर उन्हें विजय बनायी. वह सबके विकास करने के उद्देश्य से चुनाव मैदान में उतरी है. मौके पर विजय यादव, अशोक यादव सहित कई लोग मौजूद थे.चुनाव कार्यालय का उदघाटनफोटो- नेट से हरिहरगंज. हरिहरगंज के अररूआ खुर्द पंचायत के मुखिया सह प्रत्याशी रीनू देवी ने चुनाव कार्यालय का उदघाटन किया. इस मौके पर उन्होंने लोगों से कीप छाप पर मुहर लगाने की अपील की. कहा कि यदि जनता उन्हें मौका देती है, तो वह अधूरे कार्यों को पूरा कराने का हरसंभव प्रयास करेंगी. मौके पर नीरज कुमार, विजय सिंह, अमित कुमार, डीलर इंद्रदेव कुमार, विनोद सिंह, रमेश प्रजापति, संजय चौधरी सहित कई लोग मौजूद थे.