बारियातू में स्क्रूटनी आज से
बारियातू में स्क्रूटनी आज से बारियातू. प्रखंड में पंचायत चुनाव नामांकन की प्रक्रिया पूर्ण हो चुकी है. नौ पंचायत के लिए कुल 38 उम्मीदवारों ने नामांकन परचा भरा है. टोंटी पंचायत से पांच, गोनिया से सात, साल्वे से छह, बालूभांग से दो, शिबला से तीन, बारियातू से सात, अमरवाडीह से तीन, फुलसू से एक व […]
बारियातू में स्क्रूटनी आज से बारियातू. प्रखंड में पंचायत चुनाव नामांकन की प्रक्रिया पूर्ण हो चुकी है. नौ पंचायत के लिए कुल 38 उम्मीदवारों ने नामांकन परचा भरा है. टोंटी पंचायत से पांच, गोनिया से सात, साल्वे से छह, बालूभांग से दो, शिबला से तीन, बारियातू से सात, अमरवाडीह से तीन, फुलसू से एक व डाढ़ा से चार प्रत्याशी मैदान में हैं. 14 से 16 नवंबर तक नाम निर्देशन पत्रों की संविक्षा (स्क्रूटनी) की जायेगी. इधर, प्रत्याशी जनसंपर्क में जुट गये हैं. क्षेत्र का भ्रमण कर अपने पक्ष में समर्थन की अपील कर रहे हैं.