पंचु..भ्रष्टाचार मुक्त पंचायत बनायेंगे : महबूब
पंचु..भ्रष्टाचार मुक्त पंचायत बनायेंगे : महबूबफोटो:–13एचडीएन02– गांव में जनसंपर्क करते मुखिया प्रत्याशी महबूब आलमहैदरनगर(पलामू). हैदरनगर पश्चिमी पंचायत से मुखिया उम्मीदवार व पूर्व मुखिया अब्दुल समद खां के पुत्र महबूब आलम उर्फ सज्जु ने शुक्रवार को भाईबिगहा, संतोषडीह, बिंदुबिगहा समेत विभिन्न गांवों में जाकर जनसंपर्क किया. जनसंपर्क के दौरान महबूब आलम उर्फ सज्जु ने कहा कि […]
पंचु..भ्रष्टाचार मुक्त पंचायत बनायेंगे : महबूबफोटो:–13एचडीएन02– गांव में जनसंपर्क करते मुखिया प्रत्याशी महबूब आलमहैदरनगर(पलामू). हैदरनगर पश्चिमी पंचायत से मुखिया उम्मीदवार व पूर्व मुखिया अब्दुल समद खां के पुत्र महबूब आलम उर्फ सज्जु ने शुक्रवार को भाईबिगहा, संतोषडीह, बिंदुबिगहा समेत विभिन्न गांवों में जाकर जनसंपर्क किया. जनसंपर्क के दौरान महबूब आलम उर्फ सज्जु ने कहा कि पांच वर्ष में पंचायत में विकास के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति की गयी है. उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार के मामले में पंचायत पहले स्थान पर है. पंचायत की जनता ने सभी पहलुओं पर विचार का उन्हें मुखिया बनाने का मन बना लिया है. श्री आलम ने कहा कि पंचायत की जनता साक्षी है कि किसने क्या किया है. उन्होंने कहा कि जात-पात से ऊपर उठकर उनके पिता ने भी हमेशा काम किया है. आने वाले दिनों में यह भी उनके ही बताये मार्ग पर चलकर विकास के मामले में पंचायत को नंबर वन बनायेंगे. उन्होंने कहा कि पंचायत में इस बार परिवर्तन की लहर चल चुकी है.