पंचु…चहुंमुखी विकास के लिए मिल रहा है समर्थन
पंचु…चहुंमुखी विकास के लिए मिल रहा है समर्थनफोटो:–13एचडीएन05–जनसंपर्क करती मुखिया प्रत्याशी पूजा सिंह व अन्यहैदरनगर(पलामू). बभंडीह ग्राम पंचायत से मुखिया की उम्मीदवार आरटीआइ कार्यकर्ता अरविंद कुमार सिंह की पत्नी पूजा सिंह ने शुक्रवार को चुनाव प्रचार के दौरान बभंडीह, रतनबिगहा, बंशीपर आदि गांव में जनसंपर्क किया. उन्होंने पंचायत गांवों में घर-घर पहुंच कर लोगों से […]
पंचु…चहुंमुखी विकास के लिए मिल रहा है समर्थनफोटो:–13एचडीएन05–जनसंपर्क करती मुखिया प्रत्याशी पूजा सिंह व अन्यहैदरनगर(पलामू). बभंडीह ग्राम पंचायत से मुखिया की उम्मीदवार आरटीआइ कार्यकर्ता अरविंद कुमार सिंह की पत्नी पूजा सिंह ने शुक्रवार को चुनाव प्रचार के दौरान बभंडीह, रतनबिगहा, बंशीपर आदि गांव में जनसंपर्क किया. उन्होंने पंचायत गांवों में घर-घर पहुंच कर लोगों से नारियल छाप पर मुहर लगाने की अपील की. पूजा सिंह ने बताया कि पंचायत की जनता भ्रष्टाचार से त्रस्त हो चुकी है. इसबार परिवर्तन तय है. उन्होंने कहा कि पिछले कार्यकाल में जनता का जिस प्रकार शोषण हुआ है, उसे जनता भूली नहीं है. पंचायत में भ्रष्टाचार चरम पर पहुंच गया था. उन्होंने बताया कि वह चुनाव जीत कर प्रथम वर्ष सिंचाई की व्यवस्था करायेंगी. दूसरे वर्ष ग्रामीणों को पाइप लाइन द्वारा पेयजल की व्यवस्था, तीसरे वर्ष सभी गांव की गली व नाली का निर्माण, चौथे वर्ष सभी गांव टोला में सोलर सिस्टम लाइट की व्यवस्था व पांचवें वर्ष किसानों के लिए मिट्टी परिक्षण केंद्र, युवाओं के लिए मनोरंजन केंद्र की सुविधा सभी गांव में होगी.