ओके…दुर्घटना में चार घायल, दो रेफर
अोके…दुर्घटना में चार घायल, दो रेफरहैदरनगर(पलामू). हैदरनगर–जपला मुख्य पथ के बिलासपुर मोड़ के समीप दो बाइक की टक्कर में दो महिला व दो युवक घायल हो गये. घायलों को ग्रामीणों ने तत्काल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हैदरनगर पहुंचाया. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सक डॉ अशोक कुमार ने प्राथमिक उपचार के बाद एक महिला व एक युवक […]
अोके…दुर्घटना में चार घायल, दो रेफरहैदरनगर(पलामू). हैदरनगर–जपला मुख्य पथ के बिलासपुर मोड़ के समीप दो बाइक की टक्कर में दो महिला व दो युवक घायल हो गये. घायलों को ग्रामीणों ने तत्काल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हैदरनगर पहुंचाया. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सक डॉ अशोक कुमार ने प्राथमिक उपचार के बाद एक महिला व एक युवक को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया. घायलों में हैदरनगर के खरगडा गांव निवासी सुशीला देवी,जुमरती देवी व रविंद पासवान के अलावा रामबांध गांव निवासी राकेश कुमार शामिल हैं. सुशीला देवी व राकेश कुमार की स्थिति गंभीर देखते हुए उन्हें सदर अस्पताल मेदिनीनगर रेफर कर दिया गया है. जिप उम्मीदवार ने वाहन की व्यवस्था कर उन्हें मेदिनीनगर भेजा.