देसी पस्तिौल के साथ दो लुटेरे गिरफ्तार

देसी पिस्तौल के साथ दो लुटेरे गिरफ्तार मेदिनीनगर 11 नवंबर को हुई शाहपुर-गढ़वा मार्ग पर लूट की घटना का उदभेदनअपराधियों के पास से 315 का देसी पिस्तौल, सात जिंदा कारतूस बरामदयात्रियों से लूटे गये 20 मोबाइल सेट, नौ हजार रुपये भी बरामदफोटो- सैकत नेट से प्रतिनिधि, मेदिनीनगरपलामू पुलिस ने शाहपुर-गढ़वा मार्ग पर लगातार लूट की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 13, 2015 6:35 PM

देसी पिस्तौल के साथ दो लुटेरे गिरफ्तार मेदिनीनगर 11 नवंबर को हुई शाहपुर-गढ़वा मार्ग पर लूट की घटना का उदभेदनअपराधियों के पास से 315 का देसी पिस्तौल, सात जिंदा कारतूस बरामदयात्रियों से लूटे गये 20 मोबाइल सेट, नौ हजार रुपये भी बरामदफोटो- सैकत नेट से प्रतिनिधि, मेदिनीनगरपलामू पुलिस ने शाहपुर-गढ़वा मार्ग पर लगातार लूट की घटना को अंजाम दे रहे गिरोह के दो सदस्यों को हथियार और लूट के सामान के साथ गिरफ्तार कर लिया. वहीं गिरोह का सरगना लालबहादुर चौधरी ने पुलिस के बढ़ते दबाव के कारण न्यायालय में आत्मसमर्पण किया है. वह गढ़वा के एक मामले में आरोपी था. यह जानकारी शुक्रवार को पलामू के पुलिस अधीक्षक मयूर पटेल ने दी. पकड़े गये अपराधियों में चैनपुर थाना क्षेत्र के रबदा टोला केवालपर के मानदेव चौधरी व गंधार के भरदुल चौधरी का नाम शामिल है. अपराधियों के पास से 315 का देसी पिस्तौल, सात जिंदा कारतूस, दो खाली खोखा, यात्रियों से लूटे 20 मोबाइल सेट, एक मोबाइल चार्जर व नौ हजार रुपये नकद बरामद किया गया है. विधायक के रिश्तेदार को भी लूटा थाएसपी ने बताया कि 11 नवंबर को शाहपुर-गढ़वा मार्ग पर जोगियाही मोड़ के पास पांच-छह अपराधियों ने पेड़ काट मार्ग अवरूद्ध कर लूट कांड को अंजाम दिया था. इसके उदभेदन के लिए पुलिस उपाधीक्षक हीरालाल रवि के नेतृत्व में टीम गठित की गयी, इसमें शहर थाना प्रभारी संजय कुमार मालवीय, चैनपुर थाना प्रभारी रामअनूप महतो शामिल थे. टीम द्वारा रबदा के केवालपर छापामारी की गयी, जिसमें मानदेव चौधरी व भरदुल चौधरी पकड़े गये. पूछताछ में अपराधियों ने बताया कि सरगना लालबहादुर चौधरी के साथ मिल कर रात 11.30 बजे से 12.30 बजे तक ट्रक, बोलेरो व अन्य चारपहिया वाहन से करीब 22 हजार, मोबाइल फोन व चार्जर लूटा था. इस लूट के शिकार गढ़वा विधायक सत्येंद्रनाथ तिवारी के एक रिश्तेदार भी हुए थे. 2013 में विधायक को लूटने का प्रयास किया था गौरतलब है कि वर्ष 2013 में अन्नराज घाटी के पास लुटेरों ने विधायक श्री तिवारी को लूटने का प्रयास किया था. उस वक्त विधायक के बॉडीगार्ड द्वारा गोली चलायी गयी थी, जिसमें एक लुटेरे की मौत हो गयी थी. लालबहादुर चौधरी, मानदेव चौधरी, भरदुल चौधरी उस मामले में जेल भी भेजे गये थे. जेल से निकलने के बाद इनका गिरोह फिर से शाहपुर-गढ़वा मार्ग पर लूट की घटना को अंजाम देने लगा था. एसपी ने कहा कि मामले के उदभेदन में शामिल पुलिस पदाधिकारी व कर्मियों को पुरस्कृत किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version