गलत कार्यों का समर्थन न करें शशिभूषण : मिथिलेश
गलत कार्यों का समर्थन न करें शशिभूषण : मिथिलेश लेस्लीगंज(पलामू). विधायक विदेश सिंह के विधायक प्रतिनिधि मिथिलेश सिंह ने कहा कि गरीबों का हक मारा जा रहा है, पर इसमें भी कुछ नेताओं को राजनीति नजर आ रही है. गलत कार्य करने वाले मुखिया के पक्ष में उतर कर डा शशिभूषण मेहता ने अपनी असली […]
गलत कार्यों का समर्थन न करें शशिभूषण : मिथिलेश लेस्लीगंज(पलामू). विधायक विदेश सिंह के विधायक प्रतिनिधि मिथिलेश सिंह ने कहा कि गरीबों का हक मारा जा रहा है, पर इसमें भी कुछ नेताओं को राजनीति नजर आ रही है. गलत कार्य करने वाले मुखिया के पक्ष में उतर कर डा शशिभूषण मेहता ने अपनी असली राजनीतिक चाल-चरित्र का परिचय दे दिया है, इससे यह साफ है कि वह गरीबों का भला नहीं चाहते, बल्कि केवल गरीबों के बेहतरी के लिए राजनीति करने का ढोंग रचते हैं. विधायक प्रतिनिधि श्री सिंह ने डॉ शशिभूषण मेहता द्वारा विधायक विदेश सिंह पर लगाये गये आरोप को गलत बताया है. कहा है कि इस मामले में विधायक श्री सिंह राजनीति नहीं कर रहे हैं, बल्कि डॉ शशिभूषण मेहता गलत कार्यों को सही बताने का असफल प्रयास कर रहे हैं. गुरहा के मुखिया शब्बा फिरदौस ने गरीबों के घर में बनने वाले शौचालय निर्माण कार्य में गड़बड़ी की है, यही सवाल विधायक द्वारा उठाया गया. विरोधी का मतलब यह नहीं होता कि सही कार्य का विरोध हो. वैसे शशिभूषण मेहता के समर्थन में उतरने के बाद भी आरोपी नहीं बच सकते, क्योंकि गुरहा पंचायत की जनता पूरी हकीकत को जानती है. पहले डॉ मेहता तथ्य जान लें, उसके बाद बयानबाजी करें. वैसे गुरहा में शौचालय निर्माण में गड़बड़ी है. यह विधायक का आरोप है, बल्कि विभागीय दस्तावेज इस बात की गवाही दे रही है.