13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुलिस पदाधिकारियों को आज सम्मानित करेंगे सीएम

पुलिस पदाधिकारियों को आज सम्मानित करेंगे सीएमवरीय संवाददाता, रांचीनक्सलियों के खिलाफ अभियान चलाने या अपराधियों की धरपकड़ करने के लिए गुमला, सिमडेगा व लातेहार के एसपी, स्पेशल ब्रांच के डीएसपी आरीफ एकराम समेत 14 पुलिसकर्मियों को पुलिस महानिदेशक डिस्क एवं प्रशंसा पत्र से सम्मानित किया जायेगा. नक्सली अभियान और विधि-व्यवस्था ड्यूटी के दौरान शहीद हुए […]

पुलिस पदाधिकारियों को आज सम्मानित करेंगे सीएमवरीय संवाददाता, रांचीनक्सलियों के खिलाफ अभियान चलाने या अपराधियों की धरपकड़ करने के लिए गुमला, सिमडेगा व लातेहार के एसपी, स्पेशल ब्रांच के डीएसपी आरीफ एकराम समेत 14 पुलिसकर्मियों को पुलिस महानिदेशक डिस्क एवं प्रशंसा पत्र से सम्मानित किया जायेगा. नक्सली अभियान और विधि-व्यवस्था ड्यूटी के दौरान शहीद हुए पुलिसकर्मियों के नाम पर गठित 11 तरह की ट्रॉफी के लिए विभिन्न जिलों, इकाई व थाना का चयन कर लिया गया है. चयनित जिला, इकाई, थाना, पुलिस पदाधिकारी व कर्मी को मुख्यमंत्री रघुवर दास 14 नवंबर को जैप-एक में आयोजित अलंकरण परेड में सम्मानित करेंगे. लातेहार को शहीद अमरजीत बलिहार ट्रॉफीजानकारी के मुताबिक, लातेहार जिला को शहीद बलिबार ट्रॉफी, लातेहार थाना को शहीद अमलेश कुमार स्वच्छ पुलिस इकाई परिसर ट्रॉफी (पलामू जेन), दुमका के टोंगरा थाना को शहीद देवेंद्र कुमार राय स्वच्छ पुलिस इकाई परिसर ट्रॉफी (दुमका जोन) और सरायकेला थाना को शहीद प्रमोद कुमार स्वच्छ पुलिस इकाई परिसर ट्रॉफी से सम्मानित किया जायेगा. विशेष शाखा के सिपाही धीरेंद्र कुमार को शहीद फ्रांसिस इंदवार उत्कृष्ट आसूचना संकल ट्रॉफी के लिए चयनित किया गया है. जैप-आठ को शहीद श्यामजी मिश्र उत्कृष्ट जैप-आइआरबी पोस्ट ट्रॉफी, सैप-एक को शहीद अमरेंद्र कुमार लकड़ा उत्कृष्ट सैप पोस्ट ट्रॉफी, असाल्ट ग्रुप-29 को शहीद इंद्रदेव सिंह उत्कृष्ट झारखंड जगुआर प्रहार दस्ता ट्रॉफी, टेट्रा ग्रुप रांची को शहीद ओलिवर पूर्ति उत्कृष्ट संचारित वितंतु इकाई ट्रॉफी और गिरिडीह जिला को शहीद उदय चंद्र झा उत्कृष्ट विधि-व्यवस्था संधारण ट्रॉफी दी जायेगी. पुलिस महानिदेशक डिस्क एवं प्रशंसा पत्रगुमला एसपी भीमसेन टूटीसिमडेगा एसपी राजीव रंजन सिंहखूंटी एसपी अनीस गुप्तालातेहार एसपी अनूप बिरथरेस्पेशल ब्रांच डीएसपी आरीफ एकरामपलामू मु. डीएसपी हीरालाल रविएसआइ संजय कुमार (रांची)सिपाही पंकज कुमार (रांची)इंस्पेक्टर संजय कुमार राणा (पुलिस एकेडमी)एसआइ विद्यापति सिंह (सिमडेगा)एसआइ मनोहर कुमार (सिमडेगा)एसआइ रविंद्र कुमार (सिमडेगा)हवलदार सिंहराज तामंग (रांची)सिपाही राजू सिंह क्षेत्री (झारखंड जगुआर)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें