मदरसा विरोधी है कैबिनेट का नर्णिय : मदरसा स्टूडेंट्स यूनियन

मदरसा विरोधी है कैबिनेट का निर्णय : मदरसा स्टूडेंट्स यूनियन- आलिम व फाजिल की डिग्री की मान्यता रद्द करने का मामलाफोटो ट्रैकसंवाददाता, रांची ऑल झारखंड मदरसा स्टूडेंट्स यूनियन ने राज्य कैबिनेट द्वारा मदरसा के आलिम व फाजिल की डिग्री की मान्यता रद्द करने का विरोध करते हुए इसे मदरसा विरोधी बताया है़ शुक्रवार को मदरसा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 13, 2015 7:22 PM

मदरसा विरोधी है कैबिनेट का निर्णय : मदरसा स्टूडेंट्स यूनियन- आलिम व फाजिल की डिग्री की मान्यता रद्द करने का मामलाफोटो ट्रैकसंवाददाता, रांची ऑल झारखंड मदरसा स्टूडेंट्स यूनियन ने राज्य कैबिनेट द्वारा मदरसा के आलिम व फाजिल की डिग्री की मान्यता रद्द करने का विरोध करते हुए इसे मदरसा विरोधी बताया है़ शुक्रवार को मदरसा इसलामिया में हुई बैठक में झारखंड छात्र संघ के अध्यक्ष एस अली ने कहा कि बिहार सरकार के कार्मिक विभाग ने राज्यस्तरीय नियुक्ति व शैक्षणिक संस्थानों में प्रवेश हेतु आलिम डिग्री को स्नातक के समकक्ष और फाजिल डिग्री को स्नातकोत्तर के समकक्ष मानते हुए वर्ष 1977 में अध्यादेश जारी किया है़ इसके आधार पर अलग राज्य के गठन के बाद झारखंड सरकार ने इसे लागू किया और वर्ष 2006 में झारखंड अधिविद्य परिषद (जैक) द्वारा अधिसूचना जारी कराकर मदरसों की परीक्षाएं लगातार जैक से आयोजित करवा रही है़ राज्य के अधिकारियों को यह ज्ञात ही नहीं है़ मदरसा इसलामिया के वरीय शिक्षक, मौलाना हम्माद कासमी ने कहा कि राज्य की ब्यूरोक्रेसी मदरसों से डिग्री पानेवाले छात्रों को सरकारी रोजगार से वंचित करना चाहती है़ मदरसा स्टूडेंट्स यूनियन के अध्यक्ष जफर अब्बास ने कहा कि कैबिनेट का निर्णय गलत है, जिसे तुंरत वापस किया जाये अन्यथा 15 दिसंबर को मुख्यमंत्री आवास का घेराव किया जायेगा़ इस बैठक में मौलाना फजलुल कादिर, इमरान अंसारी, जावेद, वसीम नदवी, साबिर अहसान, तौसिफ, मकसूद आलम, जीशान, अब्दुल बासिद, सफीउल्लाह सहित कई लोग शामिल थे़