स्थानीय नीति की मांग को लेकर सरकार का पुतला फूंका
स्थानीय नीति की मांग को लेकर सरकार का पुतला फूंका रांची. झारखंड छात्र संघ के बैनर तले शनिवार को अलबर्ट एक्का चौक पर मुख्यमंत्री, विधानसभा अध्यक्ष, सरकार के सभी मंत्रियों, विधायकों व विपक्ष का सामूहिक रूप से पुतला दहन किया गया. स्थानीय नीति के मुद्दे पर किये गये पुतला दहन के बाद राज्यपाल के नाम […]
स्थानीय नीति की मांग को लेकर सरकार का पुतला फूंका रांची. झारखंड छात्र संघ के बैनर तले शनिवार को अलबर्ट एक्का चौक पर मुख्यमंत्री, विधानसभा अध्यक्ष, सरकार के सभी मंत्रियों, विधायकों व विपक्ष का सामूहिक रूप से पुतला दहन किया गया. स्थानीय नीति के मुद्दे पर किये गये पुतला दहन के बाद राज्यपाल के नाम सात सूत्री ज्ञापन सौंपा गया. इसमें कहा गया है कि स्थानीय नीति लागू करने के बाद ही नयी नियुक्तियां हो. संघ के अध्यक्ष एस अली ने कहा कि मुख्यमंत्री ने कहा था कि 15 नवंबर तक स्थानीय नीति लागू की जायेगी पर इस मुद्दे पर कुछ भी नहीं किया. झारखंडी जनता खुद को ठगा सा महसूस कर रही है. राज्य में विभिन्न प्रकार की नियुक्तियों में पिछड़े वर्ग के लिए नाममात्र के पद हैं. सामान्य वर्ग भी स्वयं को उपेक्षित महसूस कर रहा है. आज के कार्यक्रम को कौशिक महतो, प्रवीण कुमार, जय महतो, अमित जायसवाल, सतीश तिवारी, इमरान अंसारी ने भी संबोधित किया.