ओके…हैदरनगर को नंबर वन बनायेंगे : छोटन

अोके…हैदरनगर को नंबर वन बनायेंगे : छोटन14 एचडीएन 05– जनसंपर्क करते नसरुद्दीन उर्फ छोटन.हैदरनगर (पलामू). हैदरनगर जिला परिषद सीट से उम्मीदवार नसरुद्दीन उर्फ छोटन खां ने प्रखंड के मोकहर कला व बडंड पंचायत, हैदरनगर पूर्वी व बभंडीह का दौरा कर जनसंपर्क किया. कहा कि वह चुनाव जीत कर हैदरनगर की पहचान राज्य स्तर पर करायेंगे. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 14, 2015 6:13 PM

अोके…हैदरनगर को नंबर वन बनायेंगे : छोटन14 एचडीएन 05– जनसंपर्क करते नसरुद्दीन उर्फ छोटन.हैदरनगर (पलामू). हैदरनगर जिला परिषद सीट से उम्मीदवार नसरुद्दीन उर्फ छोटन खां ने प्रखंड के मोकहर कला व बडंड पंचायत, हैदरनगर पूर्वी व बभंडीह का दौरा कर जनसंपर्क किया. कहा कि वह चुनाव जीत कर हैदरनगर की पहचान राज्य स्तर पर करायेंगे. भ्रष्टाचार खत्म करेंगे. विकास के मामले में हैदरनगर नंबर वन बन कर रहेगा. छोटन खां ने कहा कि उनका यह वादा नहीं इरादा है. दौरे में उनके साथ चंद्रदीप पासवान, लालबिहारी, महेंद्र पाल, सोमारु चौधरी, राकेश कुमार, खुर्शीद अहमद, नवाज खां, गुलशेर आलम, अरुण कुमार, विनय कुमार, राजू खां, गोल्डेन खां समेत कई लोग शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version