पर्व-त्योहार में ड्यूटी करनेवाले जवानों को अलग से भत्ता

पर्व-त्योहार में ड्यूटी करनेवाले जवानों को अलग से भत्ता फ्लैग : अलंकरण परेड में मुख्यमंत्री ने की घोषणा क्या-क्या कहा – 2016 में हर जिले में पीसीआर वैन- नक्सली गतिविधि में कमी आयी है- डीके पांडेय के नेतृत्व में हो रहा अच्छा काम – हर क्षेत्र में नंबर-वन बने राज्य पुलिसअलंकरण परेड का निरीक्षण किया-2012, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 14, 2015 6:13 PM

पर्व-त्योहार में ड्यूटी करनेवाले जवानों को अलग से भत्ता फ्लैग : अलंकरण परेड में मुख्यमंत्री ने की घोषणा क्या-क्या कहा – 2016 में हर जिले में पीसीआर वैन- नक्सली गतिविधि में कमी आयी है- डीके पांडेय के नेतृत्व में हो रहा अच्छा काम – हर क्षेत्र में नंबर-वन बने राज्य पुलिसअलंकरण परेड का निरीक्षण किया-2012, 2013 और 2014 में जिन 60 पुलिस पदाधिकारियों व कर्मियों को भारत सरकार ने राष्ट्रपति पदक देने की घोषणा की थी, उन्हें पदक देकर सम्मानित किया- शहीदों के नाम पर घोषित आठ तरह की ट्रॉफी जिलों, जैप की बटालियन और थानों को दी- 14 पुलिसकर्मियों को डीजी सील्ड दिया – जमशेदपुर जिले के लिए सात पीसीआर वैन रवाना किया- पुलिस हाउसिंग काॅरपोरेशन द्वारा तैयार 14 भवनों और एंटी टेररिस्ट स्क्वायड (एटीएस) का उदघाटन किया. – महिला नक्सली बालमुनी को बाल आरक्षी का नियुक्ति पत्र दिया वरीय संवाददातारांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा है कि उग्रवाद व अपराध के खात्मे के लिए झारखंड पुलिस लगातार काम कर रही है. हमारे जवान पर्व-त्योहार में भी अपने परिवार से दूर रह कर राज्य की सुरक्षा करते हैं. हम जवानों का सम्मान करते हैं. अगले वित्तिय वर्ष से पर्व-त्योहार में ड्यूटी करनेवाले जवानों को अलग से भत्ता दिया जायेगा. मुख्यमंत्री शनिवार को डोरंडा स्थित जैप-एक मैदान में अलंकरण परेड समारोह को संबोधित कर रहे थे़ अलंकरण परेड का आयोजन राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर किया गया था़ रिजल्ट ओरिएंटेड पुलिसिंग हो रहीमुख्यमंत्री ने कहा : डीजीपी डीके पांडेय के नेतृत्व में पुलिस टीम भावना से काम कर रही है. रिजल्ट ओरिएंटेड पुलिसिंग हो रही है. दो साल पहले की तुलना में आज नक्सली गतिविधि में कमी आयी है. हमें भरोसा है कि पुलिस संवेदनशील बनेगी और सुरक्षित व भ्रष्टाचार मुक्त प्रदेश बनाने में सहयोग करेगी. उन्होंने कहा : आज संकल्प लें कि पुलिस हर क्षेत्र में बेहतर काम कर देश की नंबर-वन पुलिस बनेगी. उग्रवादियों-अपराधियों के टांडव को खत्म करेगी. अगले साल तक राज्य के सभी जिलों को पीसीआर वैन उपलब्ध करा दी जायेगी़ सरकार शहीदों के परिजनों के साथ महिला नक्सली बालमुनी को बाल आरक्षी का नियुक्ति पत्र देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा : भटके लोगों को मुख्य धारा में लाने में यह दूसरे लोगों के लिए भी प्रेरणा बनेगी. शहीदों के परिजनों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा : राज्य पुलिस और सरकार हमेशा उनके साथ है. मुख्यमंत्री ने राज्य के 25 पुलिसकर्मियों को वीरता के लिए मुख्यमंत्री पदक और सराहनीय सेवा के लिए 25 पुलिसकर्मियों को पदक देने की घोषणा की. कार्यक्रम में गृह सचिव एनएन पांडेय और पुलिस मुख्यालय के सभी अधिकारी उपस्थित थे. डीजीपी डीके पांडेय ने स्वागत भाषण किया और एडीजी जैप रेजी डुंगडुंग ने धन्यवाद ज्ञापन किया.

Next Article

Exit mobile version