बीडीओ ने लिया छठ घाट का जायजा
बीडीओ ने लिया छठ घाट का जायजा14 चांद 1 : समिति के लोगों से जानकारी लेते बीडीओ.चंदवा. बीडीओ देवानंद राम ने शनिवार को देवनद छठ घाट की तैयारी का जायजा लिया. मौके पर विवेकानंद छठ पूजा समिति के लोग मौजूद थे. बीडीअो ने उनसे कई जानकारी प्राप्त की. शनिवार को घाट निर्माण, प्रकाश के लिए […]
बीडीओ ने लिया छठ घाट का जायजा14 चांद 1 : समिति के लोगों से जानकारी लेते बीडीओ.चंदवा. बीडीओ देवानंद राम ने शनिवार को देवनद छठ घाट की तैयारी का जायजा लिया. मौके पर विवेकानंद छठ पूजा समिति के लोग मौजूद थे. बीडीअो ने उनसे कई जानकारी प्राप्त की. शनिवार को घाट निर्माण, प्रकाश के लिए खंभा लगाने, सड़क व आसपास की साफ-सफाई का काम पूरा हो गया. नद परिसर में साफ-सफाई रखने व कचरा नहीं फेंकने की अपील की गयी है. इधर शहर में भी नाली का पानी नहीं बहाने व सफाई रखने की बात समिति के लोगों ने कही है. विवेकानंद छठ पूजा समिति के लोग व्रतियों को हरसंभव सुविधा उपलब्ध कराने में जुटे हैं. गौरव दुबे, सौरभ पांडेय, चंद्रभूषण केसरी, संजीव आजाद समेत दर्जनों लोग छठ घाट निर्माण में लगे हैं.