चैनपुर : 58 उम्मीदवारों ने भरा परचा
चैनपुर : 58 उम्मीदवारों ने भरा परचा मुखिया पदफोटो-नेट से चैनपुर(पलामू). चैनपुर में पंचायत चुनाव के चौथे चरण में चुनाव होना है. इसके नामांकन की प्रक्रिया शनिवार से शुरू हुई. नामांकन दाखिल करने के पहले दिन मुखिया पद 58 उम्मीदवारों ने परचा दाखिल किया. परचा दाखिल करने वालों में 33 महिला व 25 पुरुष उम्मीदवार […]
चैनपुर : 58 उम्मीदवारों ने भरा परचा मुखिया पदफोटो-नेट से चैनपुर(पलामू). चैनपुर में पंचायत चुनाव के चौथे चरण में चुनाव होना है. इसके नामांकन की प्रक्रिया शनिवार से शुरू हुई. नामांकन दाखिल करने के पहले दिन मुखिया पद 58 उम्मीदवारों ने परचा दाखिल किया. परचा दाखिल करने वालों में 33 महिला व 25 पुरुष उम्मीदवार शामिल हैं. नामांकन पत्र निर्वाची पदाधिकारी सह अंचल पदाधिकारी जेके मिश्रा के समक्ष दाखिल किया गया. मुखिया पद के लिए जिन उम्मीदवारों ने परचा दाखिल किया उसमें चैनपुर पंचायत से पूनम सिंह, सरोज देवी, भडगांवा से लीला देवी, कोशियारा से अनिता देवी, शाहपुर दक्षिणी से कुमारी देवी व सुजंती देवी, बुढीबीर से सूर्यमणि देवी, नरसिंहपुर पथरा से गायत्री देवी, बरांव से तेतरी देवी, बंदुआ से मनोरमा देवी, नेउरा से आलेहसन, एनामुल हक अंसारी, बेडमा बभंडी से शत्रुघ्न विश्वकर्मा, फारूख रजा नुरी, सलतुआ से रवंती देवी, चोरहट से शीला देवी, खुरा कला से राजमणि देवी, पतरिया खुर्द से विवेक कुमार सिंह, महुगांवा से संजय राम, गुलाब भुइंया, मझिआंवा से शिवशंकर प्रसाद चौरसिया, पतरिया खुर्द से फौदी चौधरी व तलेया बभंडी से वीरेंद्र सिंह का नाम शामिल है. इसके अलावा रामगढ में प्रखंड में मुखिया पद के सात उम्मीदवारों ने परचा दाखिल किया.