चुनाव कार्यालय का उदघाटन

चुनाव कार्यालय का उदघाटन14जीडब्ल्यूपीएच62- कार्यालय का उदघाटन करते सदरगढ़वा. मेराल प्रखंड के विकताम के मुखिया प्रत्याशी रामरती देवी के चुनाव कार्यालय का उदघाटन किया गया. इसका उदघाटन सदर अलीमुद्दीन अंसारी ने विकताम स्टैंड में फीता काट कर किया. इस अवसर पर मुखिया पति इंद्रदेव राम ने कहा कि वे क्षेत्र का विकास करने के लिए […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 14, 2015 7:47 PM

चुनाव कार्यालय का उदघाटन14जीडब्ल्यूपीएच62- कार्यालय का उदघाटन करते सदरगढ़वा. मेराल प्रखंड के विकताम के मुखिया प्रत्याशी रामरती देवी के चुनाव कार्यालय का उदघाटन किया गया. इसका उदघाटन सदर अलीमुद्दीन अंसारी ने विकताम स्टैंड में फीता काट कर किया. इस अवसर पर मुखिया पति इंद्रदेव राम ने कहा कि वे क्षेत्र का विकास करने के लिए चुनावी मैदान में हैं. चुनाव जीतने के बाद वे क्षेत्र की तसवीर बदलने का काम करेंगे. इस अवसर पर मो सफीक अंसारी, मो मोस्तकीम अंसारी, इलियास अंसारी, जगरनाथ मेहता, कविलास मेहता, नसीम अंसारी, श्यामसुंदर मेहता, इसहाक अंसारी, मो असलम अंसारी आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version