14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बच्चों को अच्छा संस्कार देने की जरूरत : पांडेय

बच्चों को अच्छा संस्कार देने की जरूरत : पांडेय गुरुकुल में मना बाल दिवसपड़वा(पलामू). लोहड़ा स्थित गुरुकुल में बाल दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसका उदघाटन हिंडाल्को के सीएसआर हेड डॉ वीपी पांडेय ने किया. श्री पांडेय ने कहा कि बच्चे कच्चे घड़े के समान होते हैं, इन्हें जिस रूप में […]

बच्चों को अच्छा संस्कार देने की जरूरत : पांडेय गुरुकुल में मना बाल दिवसपड़वा(पलामू). लोहड़ा स्थित गुरुकुल में बाल दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसका उदघाटन हिंडाल्को के सीएसआर हेड डॉ वीपी पांडेय ने किया. श्री पांडेय ने कहा कि बच्चे कच्चे घड़े के समान होते हैं, इन्हें जिस रूप में ढाला जायेगा, उस रूप में ढल जाते हैं. अभी से ही यदि इनमें अच्छा संस्कार दिया जाये, तो वह आगे चल कर ये अच्छे नागरिक बनेंगे. उन्होंने शिक्षकों व अभिभावकों से बच्चों को बड़े-बड़े महापुरुषों की जीवनी बताने की अपील की. कहा कि बड़े-बड़े महापुरुषों की जीवनी से इनमें अच्छा संस्कार आयेगा. इनमें देश प्रेम की भावना भी आयेगी. प्रबंधक विजय तिवारी ने कहा कि जवाहर लाल नेहरू बच्चों से काफी प्यार करते थे, इसलिए उनका जन्मदिन बाल दिवस के रूप में मनाया जाता है. इस मौके पर बच्चों ने कई कार्यक्रम प्रस्तुत किये. मौके पर प्राचार्य सीमा श्रीवास्तव, नेहा, कृष्णा, सहेंद्र, रूपेश, साकेत, विजयालक्ष्मी, सुनिता, मीना, दीपक मिश्रा, संध्या सहित कई लोग मौजूद थे.विमला पांडेय मेमोरियल ज्ञान निकेतन में मना बाल दिवसमेदिनीनगर. विमला पांडेय मेमोरियल ज्ञान निकेतन स्कूल में बाल दिवस मनाया गया. प्रार्थना सभा में प्राचार्य शंकरदयाल ने पंडित जवाहर लाल नेहरू के व्यक्तित्व व कृतित्व पर विस्तारपूर्वक प्रकाश डाला. बच्चों को बाल अधिकारों के बारे में भी विस्तारपूर्वक जानकारी दी. उन्होंने बच्चों से सुयोग्य व समर्थ नागरिक बनने के लिए मन में हमेशा सुविचार लाने को कहा. कहा कि बच्चों में यदि सुविचार आयेगा, तो वे खुद बेहतर नागरिक बनेंगे. विद्यालय के अध्यक्ष बलिराम शर्मा ने भी बाल दिवस के बारे में बच्चों को विस्तारपूर्वक जानकारी दी. विद्यालय में पेंटिंग, क्विज,शब्द निर्माण आदि प्रतियोगिता आयोजित की गयी. कार्यक्रम को सफल बनाने में उपप्राचार्य मदन वर्मा, मनोज कुमार श्रीवास्तव, श्रीकांत शर्मा, चंदा कुमारी, कंचन कमल, राहुल सिन्हा, राजकमल आदि का सराहनीय योगदान रहा.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel