ओके…शक्षिकों को अपमानित नहीं होने देंगे : अरविंद

अोके…शिक्षकों को अपमानित नहीं होने देंगे : अरविंद 15 डालपीएच 16…डीसी को ज्ञापन देते संघ के प्रदेश अध्यक्ष.मेदिनीनगर. अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ के एक प्रतिनिधिमंडल ने प्रदेश अध्यक्ष अरविंद सिंह के नेतृत्व में उपायुक्त से मिल कर राज्य सरकार के नाम ज्ञापन सौंपा. श्री सिंह ने कहा कि मुखिया द्वारा शिक्षकों को अवकाश व […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 15, 2015 6:13 PM

अोके…शिक्षकों को अपमानित नहीं होने देंगे : अरविंद 15 डालपीएच 16…डीसी को ज्ञापन देते संघ के प्रदेश अध्यक्ष.मेदिनीनगर. अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ के एक प्रतिनिधिमंडल ने प्रदेश अध्यक्ष अरविंद सिंह के नेतृत्व में उपायुक्त से मिल कर राज्य सरकार के नाम ज्ञापन सौंपा. श्री सिंह ने कहा कि मुखिया द्वारा शिक्षकों को अवकाश व वेतन विवरणी की स्वीकृति देने का आदेश सरकार अविलंब निरस्त करे. आंदोलन की पहली कड़ी में शिक्षकों ने सामूहिक हस्ताक्षर अभियान चलाकर विरोध जताया है. राज्य सरकार का यह निर्णय झारखंड सेवा संहिता का खुल्लम-खुला उल्लंघन है. इस निर्णय से शैक्षणिक वातावरण दूषित होने की आशंका है. आंदोलन की कड़ी में राज्य के सभी जिले के उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा गया है. जब तक यह निर्णय निरस्त नहीं होता है. संघ आंदोलनरत रहेगा. प्रतिनिधिमंडल में जिला महासचिव अनिल कुमार सिंह, संगठन मंत्री राजीव रंजन, उपाध्यक्ष सुनील कुमार, संयुक्त सचिव मनोज द्विवेदी, जगन्नाथ सिंह, संजीव कुमार, राजीव कुमार राजू, राकेश कुमार, गोपाल राम, नवनीत कुमार सहित कई शिक्षक शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version