ओके…संघ करेगा गंगा आरती का आयोजन
अोके…संघ करेगा गंगा आरती का आयोजन मेदिनीनगर. छठ महापर्व के अवसर पर बेलवाटिका के नवयुवक संघ ने पंपुकल के पास गंगा आरती का आयोजन किया है. यह जानकारी संघ के अध्यक्ष ओमप्रकाश मेहता ने दी. उन्होंने बताया कि गंगा आरती में मुख्य रूप से राज्य के पूर्व मंत्री केएन त्रिपाठी भाग लेंगे. वाराणसी के विद्वान […]
अोके…संघ करेगा गंगा आरती का आयोजन मेदिनीनगर. छठ महापर्व के अवसर पर बेलवाटिका के नवयुवक संघ ने पंपुकल के पास गंगा आरती का आयोजन किया है. यह जानकारी संघ के अध्यक्ष ओमप्रकाश मेहता ने दी. उन्होंने बताया कि गंगा आरती में मुख्य रूप से राज्य के पूर्व मंत्री केएन त्रिपाठी भाग लेंगे. वाराणसी के विद्वान पंडितों द्वारा गंगा आरती करायी जायेगी. गंगा आरती के अलावा छठव्रतियों की सुविधा के लिए संघ द्वारा न्यूनतम मूल्य पर फल व पूजा सामग्री उपलब्ध कराया जायेगा. पिछले वर्ष भी बेलवाटिका चौक पर संघ ने स्टॉल लगाया था. इस वर्ष भी संघ के लोग इसकी तैयारी में जुटे हैं. इसे सफल बनाने में रॉकी, मुकुंद, मनू, पंचम, छोटू, रोहित, गौतम, रंजीत, कुंदन, अविनाश, बंटी, निकू आदि सक्रिय हैं.