11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ओके…बिन बरौना के साथ महा पर्व छठ शुरू

अोके…बिन बरौना के साथ महा पर्व छठ शुरू हुसैनाबाद (पलामू). हुसैनाबाद अनुमंडल क्षेत्र में महापर्व छठ की तैयारी रविवार को बिन बरौना के साथ शुरू हो गया. इस दिन छठवर्तियों ने स्नान कर बिन बरौना की प्रक्रिया शुरू की. शहर में छठ की सामग्री की दुकानों को आकर्षक ढंग से सजाया गया हैं. बाजार में […]

अोके…बिन बरौना के साथ महा पर्व छठ शुरू हुसैनाबाद (पलामू). हुसैनाबाद अनुमंडल क्षेत्र में महापर्व छठ की तैयारी रविवार को बिन बरौना के साथ शुरू हो गया. इस दिन छठवर्तियों ने स्नान कर बिन बरौना की प्रक्रिया शुरू की. शहर में छठ की सामग्री की दुकानों को आकर्षक ढंग से सजाया गया हैं. बाजार में सूप, दौरी, बेना, सूखा फलाहार की बिक्री जोरों पर हैं. नगर पंचायत की ओर से छठ पोखरा घाट की विशेष सफाई की जा रही है. छठव्रतियों की सुविधा के लिए रोशनी आदि की व्यवस्था की जा रही है. वहीं छठपोखरा में पाइप लाइन से तालाब को भरा जा रहा है. इसके लिए नपं अध्यक्ष रामेश्वर राम उर्फ छठन पासवान, कार्यपालक पदाधिकारी परमेश्वर कुश्वाहा, नपं उपाध्यक्ष श्रवण कुमार, सहायक नथुनी राम, सफाई कर्मी सक्रिय हैं. वहीं वार्ड 11 के वार्ड पार्षद अजय प्रसाद गुप्ता के नेतृत्व में उतर कोयल के नहर के नये छठ घाट पर विशेष मेला का आयोजन किया जा रहा है. इस अवसर पर 15 को गेहूं का वितरण,16 को फलहार वितरण, 17 को मेला व 18 को भंडारा का आयोजन किया गया हैं. गेहूं वितरण के वक्त मुख्य रूप से कार्यपालक पदाधिकारी परमेश्वर कुश्वाहा, सीओ जीतेंद्र कुमार मंडल, नपं उपाध्यक्ष श्रवण कुमार, राजेंद्र पाल समेत कई लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें