ओके….पंचायत का विकास करेंगे : लालदेव
अोके….पंचायत का विकास करेंगे : लालदेव कैप्सन 2 समर्थकों के साथ मुखिया प्रत्याशी लालदेव रजवारहुसैनाबाद (पलामू). उर्दवार पंचायत के मुखिया प्रत्याशी लालदेव रजवार ने केवाल, दुअरा, सरहू, चौखड़ा, उर्दवार आदि गांवों में जनसंपर्क कर अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की. उन्होंने कहा कि पंचायत की विकास ही उनका लक्ष्य हैं. पंचायत के गांवों […]
अोके….पंचायत का विकास करेंगे : लालदेव कैप्सन 2 समर्थकों के साथ मुखिया प्रत्याशी लालदेव रजवारहुसैनाबाद (पलामू). उर्दवार पंचायत के मुखिया प्रत्याशी लालदेव रजवार ने केवाल, दुअरा, सरहू, चौखड़ा, उर्दवार आदि गांवों में जनसंपर्क कर अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की. उन्होंने कहा कि पंचायत की विकास ही उनका लक्ष्य हैं. पंचायत के गांवों में बुनियादी सुविधा बढ़ायी जायेगी. विकास कार्यों में आमलोगों की सहभागिता बनेगी. मौके पर विजय ठाकुर, अरविंद कुमार सिंंह, विनय सिंह, दिलीप चंद्रवंशी, अरविंद कुमार रवि, उदय ठाकुर, रामरेखा राजवार, दया राम, उपेंद्र राम, पिंटू सिंह, नवीन ठाकुर समेत कई लोग मौजूद थे.