नहाय-खाय संपन्न, खरना आज
नहाय-खाय संपन्न, खरना आज15 चांद 1 : नि:शुल्क पूजन सामग्री देते एनजीओ के लोग. चंदवा. रविवार को नहाय-खाय के साथ आस्था का चार दिनी महापर्व छठ शुरू हो गया. व्रतियों ने पूजन के बाद कद्दू, चना दाल व अरवा चावल का सेवन किया. खरना सोमवार को होगा. इधर, विवेकानंद छठ पूजा समिति द्वारा छठ घाट […]
नहाय-खाय संपन्न, खरना आज15 चांद 1 : नि:शुल्क पूजन सामग्री देते एनजीओ के लोग. चंदवा. रविवार को नहाय-खाय के साथ आस्था का चार दिनी महापर्व छठ शुरू हो गया. व्रतियों ने पूजन के बाद कद्दू, चना दाल व अरवा चावल का सेवन किया. खरना सोमवार को होगा. इधर, विवेकानंद छठ पूजा समिति द्वारा छठ घाट का निर्माण कार्य पूर्ण कर लिया गया है. तोरणद्वार, सजावट, प्रकाश समेत अन्य व्यवस्था की जा रही है. भुसाढ़ नदी तट पर लाल राघवेंद्र नाथ शाहदेव टीम के साथ व्रतियों के सेवार्थ लगे हैं. समिति द्वारा छठ पूजा सहायतार्थ लक्की कूपन ड्रा भी निकाला जायेगा. छठ पर्व पर देवनद तट पर भगवान भास्कर की प्रतिमा स्थापित की जायेगी. लागत मूल्य पर फल की बिक्री आज से : छठ को लेकर मेन रोड स्थित विवेक किराना स्टोर द्वारा लागत मूल्य पर गेहूं, दूध, सूप, दउरा समेत पूजन सामग्री की बिक्री की जा रही है. सोमवार की सुबह लागत मूल्य से कम दाम पर दूध की बिक्री की जायेगी. विवेकानंद छठ पूजा समिति द्वारा भी सोमवार से मेन रोड स्थित यूनियन बैंक के समीप स्टॉल लगा कर लागत मूल्य पर फल की बिक्री शुरू की जायेगी. वहीं रविवार को इंदिरा गांधी चौक के समीप गैर सरकारी संस्था सफर एक अभियान ने नि:शुल्क पूजन सामग्री वितरित की.