रमकंडा प्रखंड को उपेक्षित रखा गया है : सोनू देवी

रमकंडा प्रखंड को उपेक्षित रखा गया है : सोनू देवी 15जीडब्ल्यूपीएच20- लोगों के बीच जनसंपर्क अभियान चलाती सोनू देवीरमकंडा (गढ़वा). रमकंडा प्रखंड से जिप सदस्य प्रत्याशी सोनू देवी ने अपने समर्थकों के साथ रमकंडा में नुक्कड़ सभा की. नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए उन्हेांने कहा कि रमकंडा प्रखंड को यदि गढ़वा जिले का ही […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 15, 2015 6:13 PM

रमकंडा प्रखंड को उपेक्षित रखा गया है : सोनू देवी 15जीडब्ल्यूपीएच20- लोगों के बीच जनसंपर्क अभियान चलाती सोनू देवीरमकंडा (गढ़वा). रमकंडा प्रखंड से जिप सदस्य प्रत्याशी सोनू देवी ने अपने समर्थकों के साथ रमकंडा में नुक्कड़ सभा की. नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए उन्हेांने कहा कि रमकंडा प्रखंड को यदि गढ़वा जिले का ही नहीं, बल्कि राज्य का भी सबसे पिछड़ा क्षेत्र कहा जाये, तो अतिशयोक्ति नहीं होगी. उन्होंने कहा कि इस प्रखंड के भोले-भाले लोगों को जानबूझकर उपेक्षित रखा गया है. अभी तक के जितने भी जनप्रतिनिधि व पंचायत प्रतिनिधि हुये सबों ने यहां के लोगों का सपना तोड़ने का काम किया है. प्रत्याशी झूठे वायदे करके लोगों का दिल जीत कर वोट हासिल कर लेते हैं, लेकिन उसके बाद पांच वर्ष तक फिर कभी भी रमकंडा की गरीबी व भुखमरी की याद उन्हें नहीं आती. उन्होंने कहा कि रमकंडा प्रखंड की मुख्य समस्या सिंचाई की है. यदि यहां के खेतोें में पानी पहुंचा दिया जाये, तो लोग आर्थिक विपन्नता की स्थिति से बाहर आ जायेंगे. उन्होंने जनता से विकास के लिए एक बार सहयोग करने की अपील की.

Next Article

Exit mobile version