मुख्यमंत्री का पुतला दहन

मुख्यमंत्री का पुतला दहनतसवीर राज वर्मा देंगेरांची. आदिवासी-मूलवासी जनाधिकार मंच अौर आदिवासी जनपरिषद के तत्वावधान में रविवार को अलबर्ट एक्का चौक पर मुख्यमंत्री रघुवर दास का पुतला दहन किया गया. मुख्यमंत्री की घोषणा के बाद भी स्थानीय नीति नहीं बनने का विरोध किया गया. मंच के राजू महतो ने कहा कि मुख्यमंत्री रघुवर दास ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 15, 2015 6:13 PM

मुख्यमंत्री का पुतला दहनतसवीर राज वर्मा देंगेरांची. आदिवासी-मूलवासी जनाधिकार मंच अौर आदिवासी जनपरिषद के तत्वावधान में रविवार को अलबर्ट एक्का चौक पर मुख्यमंत्री रघुवर दास का पुतला दहन किया गया. मुख्यमंत्री की घोषणा के बाद भी स्थानीय नीति नहीं बनने का विरोध किया गया. मंच के राजू महतो ने कहा कि मुख्यमंत्री रघुवर दास ने 15 नवंबर तक स्थानीय नीति की घोषणा करने की बात कही थी, पर उन्होंने ऐसा नहीं किया. झारखंड की जनता मुख्यमंत्री की इस वादाखिलाफी से आहत है. उन्होंने कहा कि भाजपा नेताअों को बिहार से सबक लेना चाहिए अौर जनता की भावना से खिलवाड़ नहीं करना चाहिए. राजू महतो ने कहा कि पंचायत चुनाव के बाद इस मुद्दे पर वृहत आंदोलन किया जायेगा. झारखंड बंद भी बुलायेंगे. आदिवासी जनपरिषद के प्रेमशाही मुंडा ने कहा कि आज भगवान बिरसा मुंडा की जयंती है. हमलोगों ने संकल्प लिया है कि जब तक स्थानीय नीति, अबुआ दिशुम अबुआ राज के उद्देश्य पूरा नहीं होते, तब तक आंदोलन जारी रहेगा. आदिवासी-मूलवासी जनता को हल्के में लेना भाजपा को भारी पड़ेगा. अन्य वक्ताअों ने भी अपने विचार रखे. कार्यक्रम में रवि पीटर, गोपाल महतो, गोपाल बेदिया, परमेश्वर सिंह, दिलीप लोहरा, मीर अनवर हुसैन, नवीन कच्छप सहित अन्य उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version