ओके..पंचु…बिजली, पानी की समस्या दूर करेंगे : संतोष
अोके..पंचु…बिजली, पानी की समस्या दूर करेंगे : संतोषफोटो:–15एचडीएन01– गांव में जनसंपर्क करते जिप प्रत्याशी संतोषहैदरनगर (पलामू). हैदरनगर प्रखंड से जिला परिषद उम्मीदवार व पूर्व प्रखंड प्रमुख संतोष कुमार सिंह ने रविवार को पांती, रमजीता, इमलियाटीकर, बडंडा, खडीहा, बहरपुरा आदि गावों का दौरा कर जनसंपर्क किया. जनसंपर्क के दौरान संतोष कुमार सिंह ने कहा कि वह […]
अोके..पंचु…बिजली, पानी की समस्या दूर करेंगे : संतोषफोटो:–15एचडीएन01– गांव में जनसंपर्क करते जिप प्रत्याशी संतोषहैदरनगर (पलामू). हैदरनगर प्रखंड से जिला परिषद उम्मीदवार व पूर्व प्रखंड प्रमुख संतोष कुमार सिंह ने रविवार को पांती, रमजीता, इमलियाटीकर, बडंडा, खडीहा, बहरपुरा आदि गावों का दौरा कर जनसंपर्क किया. जनसंपर्क के दौरान संतोष कुमार सिंह ने कहा कि वह पांच वर्ष प्रखंड प्रमुख रहे हैं. उन्होंने कहा कि इस बीच जिजली , पानी की समस्या व लोगों के मान – सम्मान के लिए लगातार आंदोलन किया है. उन्होंने कहा कि वह चुनाव जीत कर वे हैदरनगर में अंचल की व्यवस्था करेंगे. हैदरनगर में कस्तूरबा आवासीय विद्यालय खुलवाने, घर-घर में पेयजल उपलब्ध कराने, जरूरतमंदों को इंदिरा आवास व पेंशन दिलाने के अलावा सड़क व नाली का निर्माण कराने का काम करेंगे.