ओके..पंचु…पंचायत को नंबर वन बनायेंगे : महबूब

अोके..पंचु…पंचायत को नंबर वन बनायेंगे : महबूबफोटो:–15एचडीएन02– गांव में जनसंपर्क करते मुखिया प्रत्याशी महबूब आलमहैदरनगर (पलामू). हैदरनगर पश्चिमी पंचायत से मुखिया उम्मीदवार व पूर्व मुखिया अब्दुल समद खां के पुत्र महबूब आलम उर्फ सज्जु ने रविवार को भाईबिगहा, इस्लामगंज, बुद्धुबिगहा, शेखपुरा समेत विभिन्न गावों में जाकर जनसंपर्क किया. उन्होंने मतदाताओं से अंगूर छाप पर मुहर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 15, 2015 6:13 PM

अोके..पंचु…पंचायत को नंबर वन बनायेंगे : महबूबफोटो:–15एचडीएन02– गांव में जनसंपर्क करते मुखिया प्रत्याशी महबूब आलमहैदरनगर (पलामू). हैदरनगर पश्चिमी पंचायत से मुखिया उम्मीदवार व पूर्व मुखिया अब्दुल समद खां के पुत्र महबूब आलम उर्फ सज्जु ने रविवार को भाईबिगहा, इस्लामगंज, बुद्धुबिगहा, शेखपुरा समेत विभिन्न गावों में जाकर जनसंपर्क किया. उन्होंने मतदाताओं से अंगूर छाप पर मुहर लगाने की अपील की. जनसंपर्क के दौरान महबूब आलम उर्फ सज्जू ने कहा कि पांच वर्षों में पंचायत में विकास के नाम पर सिर्फ लूट- खसोट हुई है. पंचायत की जनता सब- कुछ जानती है। उन्होंने कहा कि वह पंचायत को नंबर वन बनायेंगे.

Next Article

Exit mobile version