ओके…पंचु…हर घर में शौचालय बनायेंगे: रफिया
अोके…पंचु…हर घर में शौचालय बनायेंगे: रफियाफोटो:–15एचडीएन03– महिलाओं के साथ जनसंपर्क करती मुखिया प्रत्याशी रफियाहैदरनगर (पलामू). रामबांध ग्राम पंचायत से मुखिया की उम्मीदवार व पूर्व मुखिया अबुनसर सिद्दीकी की पत्नी रफिया सुल्ताना ने शनिवार को हसनपुर, रामबांध, तारा, कोसिआरा, दूबा समेत पंचायत के गावों का दौरा महिलाओं के साथ किया. रफिया ने कहा कि समाज में […]
अोके…पंचु…हर घर में शौचालय बनायेंगे: रफियाफोटो:–15एचडीएन03– महिलाओं के साथ जनसंपर्क करती मुखिया प्रत्याशी रफियाहैदरनगर (पलामू). रामबांध ग्राम पंचायत से मुखिया की उम्मीदवार व पूर्व मुखिया अबुनसर सिद्दीकी की पत्नी रफिया सुल्ताना ने शनिवार को हसनपुर, रामबांध, तारा, कोसिआरा, दूबा समेत पंचायत के गावों का दौरा महिलाओं के साथ किया. रफिया ने कहा कि समाज में महिलाओं को अभी भी बराबरी का दर्जा नहीं मिल पाया है. उन्होंने कहा कि सरकार से वह महिलाओं को पेंशन देने की उम्र सीमा घटा कर 50 वर्ष करने की मांग करेंगी, ताकि महिलाएं सम्मान के साथ जीवन बिता सकें. उन्होंने कहा कि पांच वर्ष उनके पति ने पंचायत में विकास का काम किया है. सरकार ने जितनी ताकत दी थी, उतना विकास का काम किया है. पंचायत में पेयजल की व्यवस्था की जायेगी, सिंचाई के साधन उपलब्ध कराये जायेंगे. सभी घर में शौचालय का निर्माण कराया जायेगा.
