अंधवश्विास में चाचा को मार डाला
अंधविश्वास में चाचा काे मार डालामनिका (लातेहार)- युगेश्वर उरांव की जान ली- तीनाें आराेपी फरारलातेहार. मनिका थाना क्षेत्र के बरैवया ग्राम में ओझा-गुणी के कहने पर युगेश्वर उरांव (50) की हत्या कर दी गयी. घटना शनिवार रात की है. युगेश्वर के पुत्र सत्येंद्र उरांव ने हत्या का आरोप अपने ही चचेरे भाइयाें कइल उरांव, मुन्ना […]
अंधविश्वास में चाचा काे मार डालामनिका (लातेहार)- युगेश्वर उरांव की जान ली- तीनाें आराेपी फरारलातेहार. मनिका थाना क्षेत्र के बरैवया ग्राम में ओझा-गुणी के कहने पर युगेश्वर उरांव (50) की हत्या कर दी गयी. घटना शनिवार रात की है. युगेश्वर के पुत्र सत्येंद्र उरांव ने हत्या का आरोप अपने ही चचेरे भाइयाें कइल उरांव, मुन्ना उरांव और रमेश उरांव पर लगाया है. सत्येंद्र ने पुलिस को बताया कि कइल उरांव को संतान नहीं हो रहा था. इसके लिए वह युगेश्वर उरांव पर जादू-टाेना करने का आरोप लगा रहा था. शनिवार की रात युगेश्वर कमरे में सो रहे थे. टांगी से वार कर व चाकू से गोद कर उनकी हत्या कर दी गयी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण के लिए लातेहार भेज दिया है. इधर, घटना के बाद से तीनों आरोपी फरार हैं. पुलिस उनकी खोजबीन कर रही है.