टैंकर से उपलब्ध कराया जायेगा पानी : एसडीओ(फोटो)

टैंकर से उपलब्ध कराया जायेगा पानी : एसडीओ(फोटो)अनुमंडल पदाधिकारी ने छठघाट का लिया जायजाफोटो : छठघाट का जायजा लेते एसडीओ नगरऊंटारी (गढ़वा). अनुमंडल पदाधिकारी राजेश कुमार साह ने अनुमंडल मुख्यालय में बांकी नदी के तट पर अवस्थित अति प्राचीन मंदिर स्थित छठ घाट का जायजा लिया. प्रभात क्लब व नवयुवक क्लब द्वारा छठ घाट व […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 15, 2015 6:28 PM

टैंकर से उपलब्ध कराया जायेगा पानी : एसडीओ(फोटो)अनुमंडल पदाधिकारी ने छठघाट का लिया जायजाफोटो : छठघाट का जायजा लेते एसडीओ नगरऊंटारी (गढ़वा). अनुमंडल पदाधिकारी राजेश कुमार साह ने अनुमंडल मुख्यालय में बांकी नदी के तट पर अवस्थित अति प्राचीन मंदिर स्थित छठ घाट का जायजा लिया. प्रभात क्लब व नवयुवक क्लब द्वारा छठ घाट व परिसर के कराये गये साफ-सफाई की प्रशंसा की. प्रभात क्लब द्वारा चापानल से पानी निकालकर नदी में जमा कराते देख अनुमंडल पदाधिकारी ने सेल के डीजीएम से दूरभाष पर बात कर टैंकर से पानी की व्यवस्था कराने को कहा. अनुमंडल पदाधिकारी ने एक टैंकर स्वयं उपलब्ध कराने को कहा. टैंकर से नदी में उपलब्ध कराये गये पानी से छठघाट के दोनों ओर व्रतधारियों के स्नान के लिए प्रभात क्लब व नवयुवक क्लब द्वारा झरना बनाया जा रहा है. मौके पर प्रभात क्लब के अध्यक्ष हजारी प्रसाद, सचिव जय प्रकाश नारायण सिंह, कोषाध्यक्ष धनंजय कुमारा, संजय अग्रेहरि, राजीव कुमार, विकास स्वदेशी, महेंद्र लाल श्रीवास्तव, राजीव कुमार, रंजू कुमार सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version