सरकार पर वादा खिलाफी का आरोप

सरकार पर वादा खिलाफी का आरोप 15जीडब्ल्यूपीएच5- पत्रकार वार्ता में उपस्थित जोरावर राम व अन्यगढ़वा. पूर्व सांसद जोरावर राम ने भारत सरकार के वन व पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावेड़कर पर वादा खिलाफी का आरोप लगाया है. उन्होंने श्री जावेड़कर को लिखे पत्र में कहा है कि 20 अगस्त को उन्होंने लातेहार के मंडल डैम का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 15, 2015 6:58 PM

सरकार पर वादा खिलाफी का आरोप 15जीडब्ल्यूपीएच5- पत्रकार वार्ता में उपस्थित जोरावर राम व अन्यगढ़वा. पूर्व सांसद जोरावर राम ने भारत सरकार के वन व पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावेड़कर पर वादा खिलाफी का आरोप लगाया है. उन्होंने श्री जावेड़कर को लिखे पत्र में कहा है कि 20 अगस्त को उन्होंने लातेहार के मंडल डैम का निरीक्षण किया था, जिसमें उनके साथ स्थानीय सांसद वीडी राम सहित चतरा, औरंगाबाद, गया, जहानाबाद के सांसद भी थे. निरीक्षण के दौरान मंडल डैम का काम जल्द पूरा करने व वहां गेट लगाने का आश्वासन दिया गया था. झारखंड विस चुनाव में मेदनीनगर में सभा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी आश्वासन दिया था कि मंडल डैम का जीर्णोद्बार कर वहां गेट लगाया जायेगा. लेकिन काफी समय बीतने के बाद भी वायदा पूरा नहीं किया गया है. इसको लेकर आयोजित एक पत्रकार वार्ता में उन्होंने कहा कि वर्षा कम होने से जलस्तर बुरी तरह से प्रभावित हो गया है. उन्होंने मंडल डैम को जल्द शुरू करने का आग्रह किया है. पत्रकार वार्ता में पप्पू पासवान व धनंजय पासवान भी उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version