भगवान सूर्य को चांदी का मुकुट चढ़ाया
भगवान सूर्य को चांदी का मुकुट चढ़ाया 15जीडब्ल्यूपीएच23- मुकुट चढ़ाते संतोष कुमारखरौंधी (गढ़वा). खरौंधी प्रखंड के सिसरी गांव स्थित सूर्य मंदिर में भगवान माष्कर की प्रतिमा व रथ के सारथी की प्रतिमा पर चांदी का मुकुट स्थापित किया गया. ग्रामीण संतोष कुमार ने दोनों प्रतिमाओं पर चांदी का मुकुट चढ़ाया. इस अवसर पर मंदिर के […]
भगवान सूर्य को चांदी का मुकुट चढ़ाया 15जीडब्ल्यूपीएच23- मुकुट चढ़ाते संतोष कुमारखरौंधी (गढ़वा). खरौंधी प्रखंड के सिसरी गांव स्थित सूर्य मंदिर में भगवान माष्कर की प्रतिमा व रथ के सारथी की प्रतिमा पर चांदी का मुकुट स्थापित किया गया. ग्रामीण संतोष कुमार ने दोनों प्रतिमाओं पर चांदी का मुकुट चढ़ाया. इस अवसर पर मंदिर के संस्थापक सीताराम मेहता व पुजारी घनश्याम पाठक सहित अन्य उपस्थित ग्रामीणों ने इस कार्य की प्रशंसा की. संतोष कुमार ने कहा कि दान देने से घटता नहीं है, बल्कि यह बढ़ता जाता है.