ट्रेन से कट कर युवक की मौत
ट्रेन से कट कर युवक की मौत नगरऊंटारी (गढ़वा). गढ़वा रोड चोपन रेल खंड पर नगरऊंटारी स्टेशन के होम सिग्नल (पूर्वी) 43/1 जंगीपुर ग्राम के पास एक अज्ञात युवक (22) ने त्रिवेणी लिंक एक्सप्रेस के आगे कूद कर आत्महत्या कर ली. घटना रविवार शाम की है. एक्सप्रेस के चालक ने स्टेशन पहुंच कर स्टेशन प्रबंधक […]
ट्रेन से कट कर युवक की मौत नगरऊंटारी (गढ़वा). गढ़वा रोड चोपन रेल खंड पर नगरऊंटारी स्टेशन के होम सिग्नल (पूर्वी) 43/1 जंगीपुर ग्राम के पास एक अज्ञात युवक (22) ने त्रिवेणी लिंक एक्सप्रेस के आगे कूद कर आत्महत्या कर ली. घटना रविवार शाम की है. एक्सप्रेस के चालक ने स्टेशन पहुंच कर स्टेशन प्रबंधक इंद्रमणि प्रकाश को घटना की जानकारी दी. चालक ने बताया कि उक्त युवक रेलवे पटरी के बगल में पहले से खड़ा था. ट्रेन जैसे ही उसके नजदीक पहुंची तो उसने अचानक ट्रेन के आगे छलांग लगा दिया. ट्रेन के गुजरने पर लोगों ने देखा कि उसका शव पटरी पर पड़ा हुआ है. समाचार लिखे जाने तक शव की पहचान नहीं हो सकी थी.