सक्रियता से निभायी जम्मिेवारी : विनोद
सक्रियता से निभायी जिम्मेवारी : विनोद फोटो-15 डालपीएच-8कै प्सन-जनसंपर्क में विनोद सिंहप्रतिनिधि, मेदिनीनगर.हुसैनाबाद मध्य जिप क्षेत्र सदस्य पद के उम्मीदवार सह जिप उपाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह ने रविवार को पथरा, पीपरडीह, इटवा, चंकार सहित कई गांवों में जनसंपर्क अभियान चला कर लोगों से अंगूठी छाप पर मुहर लगाने की अपील की. जनसंपर्क के दौरान उम्मीदवार […]
सक्रियता से निभायी जिम्मेवारी : विनोद फोटो-15 डालपीएच-8कै प्सन-जनसंपर्क में विनोद सिंहप्रतिनिधि, मेदिनीनगर.हुसैनाबाद मध्य जिप क्षेत्र सदस्य पद के उम्मीदवार सह जिप उपाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह ने रविवार को पथरा, पीपरडीह, इटवा, चंकार सहित कई गांवों में जनसंपर्क अभियान चला कर लोगों से अंगूठी छाप पर मुहर लगाने की अपील की. जनसंपर्क के दौरान उम्मीदवार श्री सिंह ने कहा कि हुसैनाबाद मध्य जिप क्षेत्र की जनता विकास पसंद है. इस इलाके के विकास के लिए जो कार्य पिछले पांच वर्ष में हुआ है, उसे भी जनता देख रही है. जनता के भावना के अनुरूप विकास कार्य कराये गये हैं. जनता का जो रुझान है, उससे वह अपने जीत के प्रति पूरी तरह से आश्वस्त हैं. उन्होंने कहा कि इलाके में विकास के साथ विश्वास का माहौल कायम रहे, इसके लिए वह निरंतर सक्रियता के साथ कार्य करेंगे. क्योंकि सेवा के लक्ष्य को लेकर वह राजनीति में आये हैं. मौके पर जीतेंद्र कुमार, वीरेंद्र शर्मा, जनक पासवान, पिंटू सिंह, राजाराम रजवार, नरेंद्र तिवारी सहित काफी संख्या में लोग थे.