नहाय-खाय के साथ महापर्व छठ शुरू

नहाय-खाय के साथ महापर्व छठ शुरूमेदिनीनगर. लोक आस्था का महापर्व छठ नहाय-खाय के साथ शुरू हुआ. रविवार को व्रतियों ने नहाय-खाय का अनुष्ठान किया. पवित्रता व शुद्धता का ख्याल रखते हुए स्नान व पूजन के बाद भोजन बनाया और उसे ग्रहण किया. इधर, पलामू में छठ पर्व की धूम है. लोग पूजा की तैयारी में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 15, 2015 7:46 PM

नहाय-खाय के साथ महापर्व छठ शुरूमेदिनीनगर. लोक आस्था का महापर्व छठ नहाय-खाय के साथ शुरू हुआ. रविवार को व्रतियों ने नहाय-खाय का अनुष्ठान किया. पवित्रता व शुद्धता का ख्याल रखते हुए स्नान व पूजन के बाद भोजन बनाया और उसे ग्रहण किया. इधर, पलामू में छठ पर्व की धूम है. लोग पूजा की तैयारी में जुटे हैं. दूसरी ओर छठ घाटों की सफाई तेजी से की जा रही है. प्रशासन के अलावे समाजसेवा से जुड़े लोग इस कार्य में बढ़-चढ़ कर भाग ले रहे हैं. छठ गीतों से वातावरण भक्तिमय बन गया है. बाजार में पूजन सामग्री की खरीदारी के लिए भीड़ लगी है. छठ पूजा सामग्री से बाजार परिसर पटा हुआ है. मेदिनीनगर के छहमुहान से लेकर बाजार की सड़कों के किनारे पूजन सामग्री की दुकान सजायी गयी है. जरूरत के अनुसार लोग खरीदारी कर रहे हैं. सोमवार को खरना होगा. मंगलवार को व्रती दिन भर उपवास रहकर शाम में अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य देंगे. बुधवार की सुबह उदयगामी सूर्य को अर्घ्य के साथ इस महापर्व का समापन होगा.

Next Article

Exit mobile version