19.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ऑपरेटर की नियुक्ति सवालों के घेरे में

मेदिनीनगर : पड़वा के एमडीएम (मध्याह्न् भोजन) सेल में डाटा इंट्री ऑपरेटर का चयन आमसभा में नहीं, बल्कि सांसद कामेश्वर बैठा की अनुशंसा पर हुआ है. इसका खुलासा सूचना के अधिकार के तहत उपलब्ध करायी गयी जानकारी के माध्यम से हुआ है. नियम के मुताबिक सर्वशिक्षा अभियान में किसी भी कार्य के लिए जब कर्मी […]

मेदिनीनगर : पड़वा के एमडीएम (मध्याह्न् भोजन) सेल में डाटा इंट्री ऑपरेटर का चयन आमसभा में नहीं, बल्कि सांसद कामेश्वर बैठा की अनुशंसा पर हुआ है. इसका खुलासा सूचना के अधिकार के तहत उपलब्ध करायी गयी जानकारी के माध्यम से हुआ है.

नियम के मुताबिक सर्वशिक्षा अभियान में किसी भी कार्य के लिए जब कर्मी का चयन होता है, तो उसके लिए आमसभा आहूत की जाती है. लेकिन इस मामले में ऐसा नहीं किया गया. जो जानकारी पड़वा के प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी वन के कार्यालय द्वारा उपलब्ध करायी गयी है, उसमें लिखा गया है कि कंप्यूटर ऑपरेटर के रूप में संजय कुमार महतो का चयन सांसद (पलामू) की अनुशंसा के आलोक में योग्यतम अभ्यर्थी के आधार पर किया गया है.

इस पूरी चयन प्रक्रिया को जिला शिक्षा अधीक्षक शिवेंदु कुमार ने भी गलत ठहराया है. उनका कहना है कि एमडीएम सेल के लिए किसी भी कर्मी को नियुक्त करना ही नहीं है. जहां तक अनुशंसा की बात है, तो इस चयन में अनुशंसा मान्य नहीं है. पड़वा में आखिर किस परिस्थिति में ऐसा हुआ है, इसे लेकर बीइइओ महेंद्र सिंह से स्पष्टीकरण मांगा गया है. स्पष्टीकरण प्राप्त होने के बाद इस मामले में आगे की कार्रवाई की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें