पंचु…जनसेवा ही लक्ष्य : सत्या सिंह
पंचु…जनसेवा ही लक्ष्य : सत्या सिंह 16 डालपीएच 4. सत्या सिंहहैदरनगर (पलामू). हैदरनगर जिला परिषद सदस्य पद के उम्मीदवार सच्चिदानंद सिंह उर्फ सत्या सिंह ने कहा कि जनसेवा ही उनका लक्ष्य है. चुनाव जीतने के बाद सेवा और समर्पण से कार्य करते हुए इलाके में विकास का इतिहास रचेंगे. श्री सिंह ने सोमवार को इमलिया […]
पंचु…जनसेवा ही लक्ष्य : सत्या सिंह 16 डालपीएच 4. सत्या सिंहहैदरनगर (पलामू). हैदरनगर जिला परिषद सदस्य पद के उम्मीदवार सच्चिदानंद सिंह उर्फ सत्या सिंह ने कहा कि जनसेवा ही उनका लक्ष्य है. चुनाव जीतने के बाद सेवा और समर्पण से कार्य करते हुए इलाके में विकास का इतिहास रचेंगे. श्री सिंह ने सोमवार को इमलिया टिकर, पाती, भीतरपाती सहित कई गांवों का दौरा कर लोगों से सीटी छाप पर मुहर लगाने की अपील की. जनसंपर्क में महेंद्र पासवान, कमलेश विश्वकर्मा, बली यादव, नवी लाल, महेंद्र सिंह सहित कई लोग शामिल थे.