पंचु…हर समुदाय का है समर्थन : दिलावर
पंचु…हर समुदाय का है समर्थन : दिलावर पांकी(पलामू). पकरिया पंचायत के मुखिया प्रत्याशी दिलावर खां ने पंचायत के टरिया, बसरिया, चौपाल, बांकी कला सहित दर्जनों गांवों का दौरा कर जनसंपर्क किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि हर समुदाय के लोगों का समर्थन मिल रहा है. अगर जनता का आशीर्वाद मिला, तो क्षेत्र का तसवीर […]
पंचु…हर समुदाय का है समर्थन : दिलावर पांकी(पलामू). पकरिया पंचायत के मुखिया प्रत्याशी दिलावर खां ने पंचायत के टरिया, बसरिया, चौपाल, बांकी कला सहित दर्जनों गांवों का दौरा कर जनसंपर्क किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि हर समुदाय के लोगों का समर्थन मिल रहा है. अगर जनता का आशीर्वाद मिला, तो क्षेत्र का तसवीर बदल दूंगा. दौरे में उनके साथ लखन ठाकुर, पुरनी ठाकुर, उदय राम, सैयद जुबेर, सैयद इकबाल, यकूब शाह सहित कई लोग शामिल थे.