पंचु…रामगढ़ विकास का मॉडल बनेगा : वाल्टन
पंचु…रामगढ़ विकास का मॉडल बनेगा : वाल्टन फोटो 16डालपीएच 16कैप्सन: समर्थकों के साथ जिप प्रत्याशी वालटन डोडरायमेदिनीनगर. जिला परिषद के रामगढ़ सीट से वाल्टन डोडराय ने नामांकन किया. वह वर्तमान में चैनपुर के नावाडीह पंचायत के मुखिया रहे है. उन्होंने कहा कि जनता की दबाव पर वह जिप प्रत्याशी के रूप में चुनाव मैदान में […]
पंचु…रामगढ़ विकास का मॉडल बनेगा : वाल्टन फोटो 16डालपीएच 16कैप्सन: समर्थकों के साथ जिप प्रत्याशी वालटन डोडरायमेदिनीनगर. जिला परिषद के रामगढ़ सीट से वाल्टन डोडराय ने नामांकन किया. वह वर्तमान में चैनपुर के नावाडीह पंचायत के मुखिया रहे है. उन्होंने कहा कि जनता की दबाव पर वह जिप प्रत्याशी के रूप में चुनाव मैदान में उतरे है. रामगढ प्रखंड विकास के मामले में काफी पिछडा इलाका है. जनता मौका दिया, तो रामगढ़ प्रखंड विकास का मॉडल बनेगा. गरीबों के विकास के लिए योजनाबद्व तरीके से काम होगा. उनके साथ शिवकुमार सिंह, फागु सिंह, दिनेश यादव, दीपनारायण प्रसाद, अमरेश बाबा, बबलू चंद्रवंशी, एकराम अंसारी, अयुब अंसारी, महबूब अंसारी सहित काफी संख्या में लोग शामिल थे.