नहीं हो सका एनएच के चौड़ीकरण का कामलटका हुआ है हजारीबाग-बरही, बरही-कोडरमा, महुलिया-बहरागोड़ा का कामप्रमुख संवाददाता, रांची : राज्य के महत्वपूर्ण राष्ट्रीय उच्च पथ के चौड़ीकरण का काम लटका हुआ है. इसमें से सबसे महत्वपूर्ण हजारीबाग-बरही (एनएच 33), बरही-कोडरमा (एनएच 31) व महुलिया -बहरागोड़ा (एनएच 33) का काम शामिल है. तीनों एनएच पर कुछ नहीं हो पा रहा है. इनकी स्थिति खराब है, पर समतलीकरण का काम भी नहीं हो पा रहा है. इन तीनों एनएच को फोर लेन करने का प्रस्ताव था. इधर रातू रोड (एनएच 75), गुमला रोड (एनएच 23) व रांची-डालटनगंज रोड (एनएच 75) के सुदृढ़ीकरण का काम भी ठीक से नहीं हो पाया है. इन सड़कों का चौड़ीकरण के साथ ही मजबूतीकरण भी करना था. शुरू में यह तय हुआ कि रांची-डालटनगंज व रांची गुमला मार्ग को फोर लेन किया जायेगा. इसका काम एनएचएआइ करेगा. बाद में एनएचएआइ ने फोर लेन करने से इनकार कर दिया. इसके बाद तय हुआ कि अब राज्य सरकार के ही एनएच विंग के माध्यम से इसका मजबूतीकरण किया जायेगा. रातू रोड को उपलब्ध जगह के मुताबिक चौड़ा करना था, वह भी नहीं हुआ.कहां लटका है मामलाहजारीबाग-बरही का काम फिर से टेंडर करा कर करना था. इसे एनएचएआइ के माध्यम से कराना है, पर अभी इस पर भी कुछ नहीं हुआ है. वहीं बरही-कोडरमा सड़क को भी फोर लेन करने की योजना केंद्र के पास है. एनएचएआइ को ही महुलिया से बहरागोड़ा तक फोर लेन सड़क बनाना था, पर पूर्व में इसके लिए चयनित एजेंसी ने काम नहीं किया. अब नये सिरे से काम कराने का मामला लटका हुआ है. इधर एनएच 33 के विकास से लेकर कांटाटोली व नामकुम-रामपुर तक का हिस्सा भी चौड़ीकरण की आस में लटका हुअा है.जो योजनाएं लटकी हुई हैं-हजारीबाग से बरही तक (एनएच 33)-बरही से कोडरमा तक (एनएच 31)-महुलिया से बहरागोड़ा तक (एनएच 33)-कचहरी चौक से रातू रोड, पिस्का मोड़ के आगे तक (एनएच 75)-रांची-गुमला मार्ग (एनएच 23)-रांची-डालनटंगज मार्ग (एनएच 75)-रांची में विकास से कांटाटोली-रामपुर तक (एनएच 33)-रांची-चक्रधरपुर मार्ग एनएच 75 एक्सटेंशन पर बंदगांव के आगे का हिस्साजिस पर बनी है सहमतिरांची-गुमला मार्ग पर बेड़ो (गड़गांव) के पहले तक व रांची-डालटनगंज मार्ग पर बिजूपाड़ा तक चौड़ीकरण पर सहमति बनी है. केंद्र सरकार ने चरणबद्ध चौड़ीकरण पर सहमति जतायी है. इसके तहत काम होगा.
BREAKING NEWS
नहीं हो सका एनएच के चौड़ीकरण का काम
नहीं हो सका एनएच के चौड़ीकरण का कामलटका हुआ है हजारीबाग-बरही, बरही-कोडरमा, महुलिया-बहरागोड़ा का कामप्रमुख संवाददाता, रांची : राज्य के महत्वपूर्ण राष्ट्रीय उच्च पथ के चौड़ीकरण का काम लटका हुआ है. इसमें से सबसे महत्वपूर्ण हजारीबाग-बरही (एनएच 33), बरही-कोडरमा (एनएच 31) व महुलिया -बहरागोड़ा (एनएच 33) का काम शामिल है. तीनों एनएच पर कुछ नहीं […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement