2…व्रतियों ने की सूर्य की आराधना

2…व्रतियों ने की सूर्य की आराधना16 बीएआर 5पी खरना से पूर्व सूर्य की आराधना करती व्रती.बरवाडीह. प्रखंड मुख्यालय व आसपास के क्षेत्रों में छठ व्रतियों ने सोमवार को खरना किया. इससे पूर्व व्रतियों ने देवरी नदी, कोयल नदी समेत अन्य छठ घाटों पर स्नान के बाद सूर्य की अाराधना किया. काफी संख्या में लोगों ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 16, 2015 6:27 PM

2…व्रतियों ने की सूर्य की आराधना16 बीएआर 5पी खरना से पूर्व सूर्य की आराधना करती व्रती.बरवाडीह. प्रखंड मुख्यालय व आसपास के क्षेत्रों में छठ व्रतियों ने सोमवार को खरना किया. इससे पूर्व व्रतियों ने देवरी नदी, कोयल नदी समेत अन्य छठ घाटों पर स्नान के बाद सूर्य की अाराधना किया. काफी संख्या में लोगों ने खरना का खीर प्रसाद ग्रहण किया. पूर्व विधायक रामचंद्र सिंह समर्थकों के साथ कई व्रतियों के घर में गये व प्रसाद ग्रहण किया. छिपादोहर, मंडल, लात समेत पूरे प्रखंड में छठ पर्व की धूम है. व्रती मंगलवार को अस्ताचलगामी सूर्य के अर्घ्य देंगे. बुधवार को उदयगामी सूर्य को अर्घ्य दिया जायेगा. छठ घाटों की साफ-सफाई पूरी कर ली गयी है. छठ पूजा समितियों द्वारा रास्ते में व घाट के पास रोशनी की व्यवस्था की गयी है.

Next Article

Exit mobile version